Mundka में गिरा निर्माणाधीन इमारत का लिंटर, एक की हुई मौत दो घायल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 27, 2022, 09:36 PM IST

दिल्ली के Mundka इलाके में लिंटर के चल रहे काम के बीच अचानक एक हादसा हुआ है जिसमें 1 शख्स की मौत हुई है जबकि 2 लोग घायल हुए हैं.

डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्‍ली का मुंडका (Mundka) इलाका एक बार फिर चर्चा में आ गया है. अग्निकांड के बाद अब यहां आज एक बिल्डिंग की लिंटर गिर गया है जिसमे  दबकर अभी तक एक शख्स की मौत हुई है वहीं दो लोग घायल हुए है.  वहीं इस वक्त राहत बचाव के कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम उतर चुकी है.

अचानक हुआ बड़ा हादसा

दरअसल, Mundka के फिरनी रोड इलाके में आज एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिर गई जिसमें दबकर एक व्‍यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को नजदीकी एसजीएम अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. दिल्‍ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) के डायरेक्‍टर अतुल गर्ग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि आज शाम को 5 बजकर 19 मिनट पर मुंडका के फिरनी रोड से पीसीआर कॉल आई जिसमें बताया गया कि इलाके में 250-300 यार्ड में एक बिल्डिंग बनाई जा रही है.

अधिकारी ने बताया है कि आज उस छत का लेंटर डाला जा रहा था. उसी दौरान हादसा हो गया जिसके नीचे दबकर एक 24 वर्षीय श्रमिक मानस की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग का मालिक कपिल अपने चचेरे भाई सुभाष के साथ श्रमिक मानस को लेकर नांगलोई के सोनिया गांधी अस्‍पताल में पहुंचा. जहां डॉक्‍टरों ने बताया कि उसकी पहले ही मौत हो चुकी है. 

Ladakh: श्योक नदी में गिरा भारतीय सेना का वाहन, 7 सैनिकों की मौत, 19 गंभीर रूप से घायल

घायलों का जारी है इलाज 

वहीं भगत सिं‍ह पार्क Mundka निवासी दो अन्‍य श्रमिक गरीब शाह और उनके बेटे सचिन को घायल हालत में एसजीएम अस्‍पताल में ले जाया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग की छत पर लेंटर डालने का काम किया जा रहा था, तभी अचानक यह दुर्घटना हो गई. हालांकि मौके पर पुलिस और बचाव दलों के पहुंचने के कारण दो घायलों को निकाला जा सका है. 

शिवपाल ने की CM Yogi की तारीफ, अखिलेश ने विधानसभा में ही चाचा पर कसा तंज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.