Loan Fraud: एक फ्लैट पर 2 लोगों को मिला लोन, रेड ऐपल रेजिडेंसी प्रोजेक्ट में धांधली, कई बैंक अधिकारियों पर शिकंजा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 13, 2022, 08:55 AM IST

Housing Project

PNB और SBI के अधिकारियों के खिलाफ नए केस दर्ज किए गए हैं. अब इंडियन बैंक के अधिकारी का भी नाम सामने आया है.

डीएनए हिंदी: हाउसिंग प्रोजेक्ट में धांधली की बात नई नहीं है. घर का सपना दिखाकर लोगों से अच्छी-खासी रकम ठगने की कई खबरें सामने आती हैं. गाजियाबाद जिले के राजनगर एक्सटेंशन में निर्माणाधीन रेड ऐपल रेजिडेंसी प्रोजेक्ट में कथित तौर पर धांधली हुई है. रेड ऐपल होम्स प्रोजेक्ट में फ्लैट के नाम पर 100 करोड़ रुपये की ठगी में इंडियन बैंक के अधिकारियों के नाम सामने आए हैं.क्या है मामला?

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक बैंक अधिकारियों ने ग्राहकों के सामने एक प्रोजेक्ट की ब्रांडिंग की थी. ब्रांडिंग के बाद तत्काल लोन पास कर दिया ता. रकम बिल्डर के खाते में ट्रांसफर कर दी गई थी.  एक फ्लैट पर कई लोन दिए गए थे. यह इमारत सिर्फ 7 मंजिल के लिए अप्रूव की गई थी लेकिन 14वीं मंजिल के लिए लोन दिया गया था. 

Small Business Idea: कम लागत में शुरू करें कपड़ों पर कढ़ाई का बिजनेस, महीने के कमाएं 50-60 हजार रुपये

किस-किसके खिलाफ केस दर्ज?
पूरे प्रकरण में पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के खिलाफ नए केस दर्ज किए गए हैं. एक शख्स की शिकायत पर इलाहाबाद बैंकके लोन अधिकारी समेत 12 लोगों के खिलाफ नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. 

10 नई FIR, 40 केस दर्ज

शिकायत के मुताबिक एसबीआई के एक मैनेजर ने पीड़ित से मुलाकात कर प्रोजेक्ट के फायदे गिनाए थे. इस केस में 10 नई एफआईआर दर्ज हुई है वहीं 40 से ज्यादा केस दर्ज हैं. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.


Old Coins बेचने से पहले रहें सावधान, जान लें RBI के ये जरूरी दिशा-निर्देश

रेड ऐपल रेजिडेंसी प्रोजेक्ट हाउसिंग प्रोजेक्ट धांधली लोन फ्रॉड