Lok Sabha Election 2024: PM मोदी ने 206, राहुल गांधी ने 107 की रैलियां, जानें 75 दिन में किस नेता ने कितना दिखाया दम

रईश खान | Updated:May 30, 2024, 08:34 PM IST

पीएम मोदी और राहुल गांधी

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने 16 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी. इसके बाद तमाम दिग्गज रैलियों और रोड शो में जुट गए थे. इस बार चुनाव प्रचार का समय 75 दिनों का था.

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए प्रचार रविवार को थम गया. 1 जून को आखिरी चरण का मतदान होगा. इसमें 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी. पीएम मोदी, राहुल गांधी, जेपी नड्डा, अमित शाह, प्रियंका गांधी, ममता बनर्जी और अखिलेश यादव समेत तमाम दिग्गजों ने बीते 75 दिन में बड़ी-बड़ी रैलियां और सभाएं की. प्रधानमंत्री की आखिरी रैली आज पंजाब के होशियारपुर में हुई. आइये जानते हैं किस नेता ने कितना जोर लगाया.

चुनाव आयोग ने 16 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी. इसके बाद तमाम दिग्गज रैलियों और रोड शो में जुट गए थे. प्रधानमंत्री मोदी ने कुल 206 जनसभाएं और रोड शो किए. मोदी ने इससे पहले 2019 के चुनावों के दौरान लगभग 145 सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. इस बार उन्होंने इससे ज्यादा चुनाव प्रचार किया और जनसभाओं को संबोधित किया. 

पीएम मोदी ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड


यह भी पढ़ें- पंजाब में वोटिंग से पहले पूर्व PM Manmohan Singh लिखा लेटर, बोले- PM Modi ने किसानों से छल किया


एम मोदी के बाद कांग्रेस महासिचव प्रियंका गांधी ने सबसे ज्यादा रैलियां और रोड शो किए. उनके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी, जेपी नड्डा समेत तमाम दिग्गजों ने अपना दम दिखाया. 

किस नेता ने कितनी की रैलियां

76 दिन चला चुनाव प्रचार
इस बार चुनाव प्रचार का समय 75 दिनों का था, जबकि पांच साल पहले चुनाव में 68 दिन थे. निर्वाचन आयोग ने जब चुनावों की घोषणा की थी तो पीएम मोदी दक्षिण भारत के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने 15 मार्च से 17 मार्च के बीच तीन दिनों में दक्षिण भारत के सभी 5 राज्यों को कवर किया था. बीजेपी की इस चुनाव में कोशिश तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में अपनी स्थिति मजबूत करने की है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Lok Sabha Elections 2024 lok sabha election 2024 PM Narendra Modi Congress Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Amit shah