डीएनए हिंदी: केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कर्नाटक में पार्टी की जीत के बाद आलाकमान को चेतावनी दी है. थरूर ने कहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस की जीत हुई है लेकिन लोकसभा में यह पासा पलट सकता है क्योंकि जनता का मूड बहुत जल्दी बदलता है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जीत पर कांग्रेस को ज्यादा इतराने की जरूरत नहीं है. उनका कहना है कि आत्मसंतुष्ट न हो, क्योंकि मतदाता राज्य और लोकसभा चुनाव के बीच अपना व्यवहार बदल सकते हैं.
शशि थरूर ने पिछले चुनाव नतीजों की ओर इशारा करते हुए कहा कि पिछली बार राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को जीत मिली थी. विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा था.
यह भी पढ़ें- यूपी के इस अस्पताल में 2 दिन में 34 लोगों की मौत, डॉक्टरों ने बताई ये वजह
याद दिलाया पुराना इतिहास
शशि थरूर ने पिछले चुनाव नतीजों को लेकर कहा कि 2018 में कांग्रेस न केवल कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आई थी, बल्कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी जीत हासिल की थी. इसके बावजूद, जब लोकसभा चुनाव की बारी आई तो उन्हीं राज्यों में बीजेपी ने कांग्रेस को हरा दिया था.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के वलाडोलिड संस्करण के मौके पर मीडिया से बात कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के बीच कुछ ही महीनों में मतदाता अपना व्यवहार बदल सकते हैं, तो यह महत्वपूर्ण है कि हम कर्नाटक विधानसभा चुनावों की जीत पर आत्मसंतुष्ट न हों.
यह भी पढ़ें- बिपरजॉय का गुजरात में कहर, हजारों घरों पर असर, सैकड़ों पेड़ उखड़े, NDRF ने बताई तूफान की खौफनाक कहानी
कर्नाटक में क्यों जीती कांग्रेस
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के पीछे के पहलुओं के बारे में बताते हुए थरूर ने कहा कि मजबूत और प्रभावी स्थानीय नेतृत्व होने के कारण और स्थानीय मुद्दों पर जोर देने से कांग्रेस को कर्नाटक में जीत हासिल करने में मदद मिली है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे खुद कर्नाटक से हैं. राहुल और प्रियंका गांधी भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि स्थानीय नेताओं ने नेतृत्व किया था.
यह भी पढ़ें- 'मैं जब तक रहूंगी बंगाल में नहीं होने दूंगी भेदभाव', बीजेपी पर जमकर बरसीं ममता बनर्जी
सभी की हैं राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं
कांग्रेस पार्टी में चल रहे नेताओं के आंतरिक टकरावों को लेकर शशि थरूर ने कहा कि मतभेद स्वाभाविक हैं. थरूर ने कहा कि राजनीति में लोगों की व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं होना स्वाभाविक है, वे पार्टी की विचारधारा और पार्टी के समग्र एजेंडे के लिए प्रतिबद्ध हो सकते हैं लेकिन हर व्यक्ति यह महसूस कर सकता है कि वह उस एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर है.
यह भी पढ़ें- क्या महाराष्ट्र में भी कर्नाटक पैटर्न होगा लागू? देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे से क्यों पूछा ये सवाल
गौरतलब है कि हाल ही में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी और कांग्रेस ने 224 में से 135 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं BJP को सिर्फ 66 सीटें मिली हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.