Varanasi Lok Sabha Election Result 2024: PM Modi जीतकर भी 'हारे', हासिल की अपनी सबसे कम अंतर वाली जीत

कुलदीप पंवार | Updated:Jun 04, 2024, 04:49 PM IST

PM Narendra Modi (File Photo)

Varanasi Lok Sabha Election Result 2024 Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली दोनों बार इस सीट पर पीएम मोदी ने भारी अंतर से जीत हासिल की थी.

Varanasi Lok Sabha Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर पूरे देश की नजरें लगी हुई हैं. इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. साल 2014 और 2019 में पीएम मोदी ने इस सीट पर लाखों वोट के अंतर से जीत हासिल की है. इस बार भी मोदी को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से चुनौती मिली है. अजय राय ने दावा किया है कि इस बार वाराणसी में परिणाम बदलने जा रहा है. पीएम मोदी शुरुआती रूझानों में अजय राय के मुकाबले एक समय 4,000 वोटों से पिछड़ गए थे, लेकिन भारतीय निर्वाचन आयोग के ताजा अपडेट के मुताबिक, पीएम मोदी ने दूसरे नंबर पर चल रहे अजय राय के मुकाबले 23,635 वोट से बढ़त बना ली है. पढ़ें इस सीट पर मतगणना के पल-पल का लाइव अपडेट.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Lok Sabha Elections 2024 PM Modi Latest News PM modi Lok Sabha Elections 2024 Result PM Modi varanasi UP Lok Sabha Elections 2024 BJP in Lok Sabha Elections 2024 bsp in lok sabha elections 2024 Congress in Lok Sabha Elections 2024 CM Yogi Adityanath akhilesh yadav BJP vs SP