Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बड़े ही तीखे अंदाज में विपक्ष से कहा कि भाजपा का प्रधानमंत्री नहीं बदलने वाला है. भाजपा नेतृत्व में NDA फिर सरकार बनाने जा रहा है, जिसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे और वही रहेंगे. यह जवाब अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस सवाल पर दिया, जिसमें केजरीवाल ने पीएम मोदी के सितंबर मे 75 साल का हो जाने का मुद्दा उठाया था. केजरीवाल ने कहा था कि पीएम मोदी जनता से अपने लिए नहीं बल्कि अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 'उन्होंने हमें खत्म करने की हर संभव कोशिश की', अंतरिम जमानत के बाद बोले CM केजरीवाल
'पीएम मोदी को लेकर भाजपा में कंफ्यूजन नहीं'
तेलंगाना दौरे पर पहुंचे अमित शाह से प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल के सवाल का जवाब मांगा गया. शाह ने साफ शब्दों में कहा, 'अरविंद केजरीवाल ही नहीं पूरे INDI गठबंधन को मोदी के 75 साल का होने पर खुश होने की जरूरत नहीं. BJP के संविधान में ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि वे 75 साल का होने पर रिटायर हो जाएंगे. पीएम मोदी ही प्रधानमंत्री थे और आगे भी देश का नेतृत्व करते रहेंगे. वे यह टर्म पूरा करेंगे. इसे लेकर BJP में कहीं भी कोई कंफ्यूजन नहीं है.'
यह भी पढ़ें- Karnataka Sex Scandal में 'घर के भेदी' ने ही लीक किए थे अश्लील वीडियो? भाजपा नेता को किया गिरफ्तार
'200 सीट आ चुकी हैं, 400 पार पहुंचेंगे'
शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर यह दावा किया है कि NDA के खाते में 400 सीट आने जा रही हैं. उन्होंने कहा, 'तीन चरण में हम 200 सीट के करीब पहुंच चुके हैं. चौथा चरण NDA का है, जिसमें हमें इतनी सफलता मिलेगी कि निश्चित ही हम 400 पार की तरफ बढ़ने जा रहे हैं.' उन्होंने यह भी कहा कि तेलंगाना में भी भाजपा इस बार 10 से ज्यादा सीट जीतने वाली है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी पर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, 'मछली-मंगलसूत्र कर लोगों का अपमान कर रहे हैं पीएम'
केजरीवाल ने उठाया था ये सवाल
केजरीवाल शुक्रवार को तिहाड़ जेल से रिहा हुए थे. इसके बाद उन्होंने शनिवार को अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएम मोदी के 75 साल का हो जाने का मुद्दा उठाया. अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पीएम मोदी ने ही 2014 में 75 से ज्यादा का होने वाले नेता को रिटायर करने का नियम बनाया था. इस नियम से लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, यशवंत सिन्हा रिटायर किए गए. अब मोदी भी रिटायर होने वाले हैं तो भाजपा बताए कि उनका प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन है?' केजरीवाल ने यह भी कहा, 'इनकी (BJP) सरकार बनी तो ये (मोदी-शाह) अगले दो महीने में योगी को निपटाएंगे और फिर मोदी के खास अमित शाह प्रधानमंत्री बनेंगे. मोदी अपने लिए नहीं शाह के लिए ही वोट मांग रहे हैं.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.