Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Polls 2024) के लिए शनिवार को अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (BJP Candidate List) जारी कर दी है. इस लिस्ट में राजस्थान की भी 15 सीटों पर नाम घोषित किए गए हैं. इन 15 नाम में एक ऐसा भी चेहरा है, जिसे राजनीति नहीं बल्कि खेल के मैदान के दिग्गज एथलीट के तौर पर जाना जाता है. यह कैंडीडेट हैं दिग्गज पैरा-एथलीट देवेंद्र झाझरिया, जो भारत के लिए पैरालंपिक गेम्स (Paralympic Games) में एक नहीं बल्कि दो बार गोल्ड मेडल और एक बार सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. देवेंद्र को भाजपा ने राजस्थान की चुरू सीट से टिकट दिया है.
पहले जानिए भाजपा ने राजस्थान में किसे-किसे टिकट दिया
भाजपा की पहली सूची में राजस्थान की 15 सीटों पर भाजपा ने वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) को कोटा सीट से उतारा है, जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को चित्तौड़गढ़ से टिकट मिला है. देवेंद्र झाझरिया को चुरू सीट, पीपी चौधरी को पाली सीट, गजेंद्र सिंह शेखावत को जोधपुर सीट, कैलाश चौधरी को बाड़मेर सीट, लुम्बाराम चौधरी को जालौर सीट, मन्नालाल रावत को उदयपुर सीट, महेंद्र मालवीय को बांसवाड़ा सीट, दुष्यंत सिंह को झालावाड़-बारां सीट, ज्योति मिर्धा को नागौर सीट, रामस्वरूप कोली को भरतपुर सीट, भूपेंद्र यादव को अलवर सीट, स्वामी सुमेधानंद सरस्वती को सीकर सीट और अर्जुन राम मेघवाल को बीकानेर सीट से उतारा गया है.
एथलेटिक्स में चर्चित नाम हैं देवेंद्र
42 साल के देवेंद्र झाझरिया भारतीय एथलेटिक्स जगत का चर्चित नाम हैं. एक दुर्घटना में अपना हाथ गंवाने वाले झाझरिया एक ही हाथ से बेहतरीन तरीके से जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) इवेंट में हिस्सा लेते हैं. उन्होंने 2004 एथेंस पैरालंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीता था और यह कारनामा करने वाले भारत के महज दूसरे एथलीट बने थे. इसके बाद उन्होंने रियो पैरालंपिक-2016 में भी गोल्ड मेडल जीता था, जबकि साल 2021 के टोक्यो पैरालंपिक-2020 में सिल्वर मेडल उनके हिस्से आया था. झाझरिया ने विश्व चैंपियनशिप 2013 में गोल्ड मेडल और 2015 में सिल्वर मेडल जीता था, जबकि 2014 के एशियाई पैरागेम्स में भी वे सिल्वर मेडल जीते थे.
पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद पर भी कर रहे दावेदारी
देवेंद्र झाझरिया केवल लोकसभा चुनावों के ही चुनावी दंगल में नहीं उतर रहे हैं. उन्होंने पैरालंपिक कमेटी ऑफ इंडिया (PCI) के भी अध्यक्ष पद पर दावेदारी ठोकी हुई है. PCI के अध्यक्ष पद का चुनाव 9 मार्च को होगा, जिसके लिए झाझरिया ने पिछले बुधवार को ही नामांकन किया है. PCI के चुनाव अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव और कार्यकारी समिति के पांच सदस्यों के लिए होंगे.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.