भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने देश की 267 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. यूपी की कुल 50 लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान हो गया है लेकिन 24 सीटों पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. बृजभूषण सिंह से लेकर वरुण गांधी तक, कई ऐसे चेहरे हैं जिनके टिकट पर फैसले का इंतजार लोग कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी, यूपी की बची हुई लोकसभा सीटों पर दिल्ली में 16 मार्च को अहम बैठक करने वाली है. बैठक में सीएम योगी आददित्याथ, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और कई बड़े नेता शामिल होंगे. जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में ही फैसला लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- CAA पर लग जाएगी रोक? 19 मार्च को याचिकाओं पर Supreme Court में होगी सुनवाई
इस लिस्ट में विवादित चेहरों की संख्या ज्यादा है, जिन पर फैसला अभी तक नहीं हुआ है.
वेटिंग लिस्ट में किन नेताओं का है जिक्र?
बीजेपी की वेटिंग लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण सिंह चुनाव लड़ते हैं. इस सीट पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.
यह भी पढ़ें- BJP नेता BS Yediyurappa के खिलाफ FIR, POCSO के तहत दर्ज हुआ केस
रीता बहुगुणा प्रयागराज से चुनाव लड़ती हैं. जनरल वीके सिंह गाजियाबाद से चुनाव लड़ते हैं. वरुण गांधी पीलीभीत से चुनाव लड़ते हैं. इन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें- 'मेघा' ने की बारिश, 'फ्यूचर' ने किया मालामाल, इलेक्टोरल बॉन्ड से मिला इतना पैसा
क्या इन नेताओं को दोबारा मिलेगा मौका?
बीजेपी विवादित चेहरों से दूरी बना रही है. बृजभूषण शरण सिंह विवादित चेहरों में से एक हैं. पहलवानों के यौन शोषण का उन पर आरोप है. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि उनकी वजह से हरियाणा में बीजेपी को नुकसान हो सकता है.
इसे भी पढ़ें- घर के बाहर शरणार्थियों के धरने पर बोले Arvind Kejriwal, 'इन पाकिस्तानियों की इतनी हिम्मत...'
वरुण गांधी किसान आंदोलन के समर्थन में खुलकर आ गए हैं. वे बीजेपी का जमकर विरोध करते हैं. सरकार को तानाशाह बता चुके हैं. ऐसे में उनका भी टिकट कट सकता है.
रीता बहुगुणा भी शीर्ष नेतृत्व से नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं, ऐसे में उनका भी टिकट कट सकता है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.