Lok Sabha Elections 2024: जानिए कौन हैं वो लोग, जिन पर देश की राजधानी Delhi में खेला है BJP ने दांव

कुलदीप पंवार | Updated:Mar 02, 2024, 10:28 PM IST

 BJP expels 35 leaders

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के उम्मीदवारों की पहली सूची में दिल्ली में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. पांच सीटों पर घोषित हुए नामों में चार चेहरे नए उतारे गए हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.

Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Polls 2024) के लिए अपने उम्मीदवार तय करने शुरू कर दिए हैं. पहले चरण में भाजपा ने 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 195 सीट पर अपने उम्मीदवार तय किए हैं, जिनमें दिल्ली की 7 सीटों में से भी 5 शामिल हैं. भाजपा ने देश की राजधानी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच हुए गठबंधन के कारण बदले समीकरणों के बीच उम्मीदवार चुनने में पूरी 'इंजीनियरिंग' दिखाई है. भगवा दल ने 5 सीट के लिए जो नाम तय किए हैं, उनमें से 4 उम्मीदवार नए हैं. 

इन्हें दिया है भाजपा ने दिल्ली में टिकट

पार्टी ने केवल भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी पर ही फिर से भरोसा जताया है और उन्हें उत्तरपूर्वी दिल्ली से ही बरकरार रखा गया है. चांदनी चौक सीट से वरिष्ठ नेता डॉ. हर्षवर्धन की जगह प्रवीण सिंह खंडेलवाल को, नई दिल्ली सीट से केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी की जगह बांसुरी स्वराज को, पश्चिमी दिल्ली से दिवंगत मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा की जगह कमलजीत सिंह सहरावत को और दक्षिणी दिल्ली से रमेश बिधूड़ी की जगह रामवीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया गया है.

कौन हैं भाजपा के ये उम्मीदवार

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Lok Sabha Elections 2024 BJP in Lok Sabha Elections 2024 BJP Candidates List BJP Candidates in Delhi Lok Sabha Elections 2024 Bansuri Swaraj Manoj Tiwari Ramvir singh Bidhudi kamaljeet sehrawat pravin khandelwal