Lok Sabha Elections 2024 Polling: 13 राज्यों की 88 सीट पर आज मतदान, बैंक, स्कूल समेत जानिए क्या-क्या रहेगा बंद

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Apr 26, 2024, 12:59 AM IST

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Polling: जिन संसदीय सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हो रहे हैं, वहां बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान अगले 3 दिन बंद रहेंगे.

Lok Sabha Elections 2024 Phase 2 Polling: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज (26 अप्रैल) को होगा, जिसमें 13 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर वोट डाली जाएंगी. इन सभी इलाकों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा, जिसके चलते चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जाएगी. मतदान के चलते इन इलाकों में बैंक व अन्य वित्तीय संस्थानों के साथ ही स्कूल-कॉलेज भी बंद रखे जाएंगे. हालांकि देश के अन्य इलाकों में आम दिनों की तरह ही बैंकों में कामकाज होगा और स्कूल-कॉलेजों में भी पढ़ाई चलेगी. देश में इकलौता केरल ऐसा राज्य रहेगा, जहां सभी सीटों पर मतदान होने के चलते पूरे प्रदेश में ही अवकाश रहेगा.

बैंक अब सोमवार को ही खुलेंगे

जिन इलाकों में मतदान होने जा रहा है, उनमें केवल शुक्रवार को ही बैंक और वित्तीय संस्थान बंद नहीं रहेंगे. उन इलाकों में बैंक और वित्तीय संस्थान अब सोमवार को ही खुलेंगे यानी अगले तीन दिन उनमें छुट्टी रहेगी. दरअसल मतदान शुक्रवार को हो रहा है, जबकि इस बार महीने का चौथा शनिवार होने के चलते उस दिन भी बैंकों में छुट्टी है. इसके बाद अगले दिन रविवार का अवकाश रहेगा. इस हिसाब से सोमवार को ही बैंक व वित्तीय संस्थानों में कामकाज होगा. 

कहां-कहां बंद रहेंगे देश में बैंक और स्कूल

  • Uttar Pradesh में मेरठ-हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, बागपत, गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा और बुलंदशहर लोकसभा सीट.
  • Bihar में किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका लोकसभा सीट.
  • Assam में करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, नौगांव और कालियाबोर लोकसभा सीट. 
  • Chhattisgarh में राजानंदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा सीट.
  • Jammu and Kashmir में जम्मू लोकसभा सीट.
  • Karnataka में उडुपी, चिकमंगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़ा, चित्रदुर्गा, तुमकुर, मांडया, मैसूरु, चामराजनगर, बेंगलुरु ग्रामीण, उत्तरी बेंगलुरु, मध्य बेंगलुरु, दक्षिण बेंगलुरु, चिकबल्लापुर और कोलार लोकसभा सीट.
  • Kerala में कासरगौड़, कन्नूर, वटकारा, वायनाड, कोझिकोड, मल्लापुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलातुर, त्रिशूर, छालाकुडी, अरनाकुलम, इडुक्की, कोट्टयम, अलाप्पुझा, मावेलक्करा, पठानमथित्ता, कोल्लम, अटिंगल और तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट.
  • Madhya Pradesh में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद और बैतूल लोकसभा सीट.
  • Maharashtra में बुल्ढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़ और परभनी लोकसभा सीट.
  • Manipur में आउटर मणिपुर लोकसभा सीट.
  • Rajasthan में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारन लोकसभा सीट.
  • Tripura में त्रिपुरा ईस्ट लोकसभा सीट.
  • West Bengal में दार्जिलिंग, रायगंज और बालुरघाट लोकसभा सीट.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.