Lok Sabha Elections 2024: 'ये चाहते थे देश के बजट का हिन्दू-मुस्लिम बंटवारा' PM Modi ने Congress पर बोला हमला

Written By कुलदीप पंवार | Updated: May 15, 2024, 10:03 PM IST

PM Modi Latest Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. साथ ही कांग्रेस को उसके राज में देश में होने वाले आतंकी हमलों और बम धमाकों के लिए भी घेरा है.

PM Modi Latest Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह देश के बजट में भी मुस्लिमों को अलग से हिस्सेदारी देना चाहती थी. महाराष्ट्र के कल्याण में जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने यह आरोप लगाया. मोदी ने कहा,'कांग्रेस ने पहले धर्म के आधार पर देश का बंटवारा किया. फिर ये चाहते थे कि देश के आम बजट का 15% हिस्सा केवल मुस्लिमों के लिए अलॉट हो जाए. क्या देश के आम बजट का भी हिन्दू-मुस्लिम हो सकता है? ये पाप कांग्रेस पार्टी कर रही थी, लेकिन मैंने इसका सबसे पहले विरोध किया.' इसके अलावा पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर शिवाजी का अपमान करने और इसके बावजूद शिवसेना के चु्प्पी साधने को लेकर भी तंज कसा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस राज के दौरान देश में आतंकी हमले और बम धमाके होने पर भी पलटवार नहीं होने का भी मुद्दा उठाया.


यह भी पढ़ें- Mukhatar Ansari की भतीजी और कॉमेडियन Shyam Rangeela को बड़ा झटका, खारिज हुए दोनों के पर्चे


'कांग्रेस को बस उनसे मतलब, जो इन्हें वोट दे'

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के विकास का मतलब बस उन लोगों का विकास है, जो उसे वोट देते हैं. ये अल्पसंख्यकों का तुष्टिकरण करते हैं. मनमोहन सिंह पीएम थे तो उन्होंने देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों (मुस्लिमों) का बताया था. मैंने इसका विरोध किया था. यह रिकॉर्ड में भी है.' मोदी ने कहा, 'कांग्रेस केवल हिन्दू-मुस्लिम करती है. जब मैं इनकी पोल खोलता हूं इनका इकोसिस्टम चिल्लाने लगता है कि मोदी हिन्दू-मुस्लिम करता है. अरे मैं तो केवल आपका कच्चा चिट्ठा खोल रहा हूं. कांग्रेस को चुनौती है कि वो इस बात का जवाब देश को दे. 


यह भी पढ़ें- झारखंड के कांग्रेस नेता आलमगीर आलम अरेस्ट, निजी सचिव के नौकर के घर ED Raid में मिले थे 37 करोड़ रुपये कैश


'पाकिस्तान के लिए बैटिंग कर रहे कांग्रेस-शिवसेना'

पीएम मोदी ने कहा, 'आतंकी हमले होने पर ये (कांग्रेस) लोग पाकिस्तान से गुहार लगाते थे, अमन के कबूतर उड़ाते थे, मोमबत्तियां जलाते थे. अपने ऊपर आतंकी हमले नहीं करने की गुहार लगाते थे. वीर भारत को कांग्रेस ने बेहद चोट दी है.' मोदी ने कहा, 'साल 2014 के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक हुए और पाकिस्तान ने एटम बम की धमकी देनी बंद कर दी. लेकिन कांग्रेस अब भी पाकिस्तान के लिए बैटिंग कर रही है और नकली शिवसेना उसका कुर्ता पकड़कर खड़ी है.' मोदी ने कहा,'जब कांग्रेस सरकार में थी तो पाकिस्तान धमकी देता था. अब हमारी सरकार है तो पाकिस्तान की तरफ से कांग्रेस धमकी दे रही है. कांग्रेस के नेता पाकिस्तान की फाइल लेकर घुमते हैं. कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो. उसके पास एटम बम है. अरे उनके पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं.'

'कांग्रेस के वोट जिहाद का INDI गठबंधन विरोध क्यों नहीं करता?'

मोदी ने कहा, 'ये (कांग्रेस) वोट जिहाद की बात करते हैं, लेकिन क्या आपने INDI गठबंधन के लोगों को इसका विरोध करते देखा? ऊपर से आरोप मुझ पर लगाते हैं. मेरे लिए मेरी छवि से ज्यादा भारत की सुरक्षा मायने रखती है. मैं इन्हें देश नहीं तोड़ने दूंगा. जब तक इंडी गठबंधन के लोग सत्ता में थे. तब तक देश बाजार, सिनेमा हॉल , रेलवे स्टेशन, होटल सुरक्षित नहीं थे. लावारिस बैग, कुकर दिखे तो पुलिस को सूचना दें, ये ही निर्देश मिलते थे. 2014 के बाद आपके कान में ऐसी आवाजें आईं क्या? ये खेल खेलने वाले लावारिस हो गए ना? 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.