PM Modi Speech in Pratapgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस का काली कमाई का खजाना खाली हो गया है, इसलिए वो बेहद परेशान है. पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर और प्रतापगढ़ में रैली के दौरान राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 4 जून (चुनाव परिणाम के दिन) को ये दोनों शहजादे विदेश भाग जाएंगे. मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इस चुनाव में देश के लिए ऐसा प्रधानमंत्री चुनने का मौका उन्हें मिल रहा है, जिस पर दुनिया रौब न जमा सके. जो दमदार सरकार चलाए और दुनिया को भारत का दमखम दिखाए.'
'हार के बाद बलि का बकरा खोजेंगे दोनों शहजादे'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतापगढ़ में लोकसभा चुनाव की रैली के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा,' दो शहजादे राजसी परिवारों में पैदा हुए हैं तो उन्हें मेहनत की आदत नहीं है. उनके विकास का रोडमैप पूछो तो कहते हैं कि खटा खट होगा. अरे कोई इन्हें बताए कि रायबरेली की जनता भी इन्हें ठीक वैसे ही खटा खट घर भेजेगी, जैसे अमेठी ने भेजा था.' पीएम मोदी ने कहा,' 4 जून को जनता मोदी की सरकारी बनाएगी ही बनाएगी. उसके बाद INDI गठबंधन टूटेगा और हार का ठीकरा फोड़ने को बलि का बकरा ढूंढा जाएगा. दिल्ली का शहजादा हो या लखनऊ का दोनों विदेश भाग जाएंगे और बस हम और आप यानी देशवासी रह जाएंगे.'
'काली कमाई खत्म, इसलिए सत्ता में आने को परेशान है कांग्रेस'
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर काली कमाई का आरोप लगाया. उन्होंने कहा,' कांग्रेस 10 साल से सत्ता से बाहर है तो इनकी (कांग्रेस नेताओं की) काली कमाई का खजाना खाली हो गया है. यही कारण हैं कि ये सत्ता में आने के लिए परेशान हैं. वोट जिहाद की बात करते हैं. कांग्रेस-सपा देश के विकास का मजाक बनाती हैं. कहती हैं कि मेहनत करने की क्या जरूरत है, देश का विकास खुद हो जाएगा. वे कहते हैं कि शौचालय, घर देने से क्या होगा?'
'सरकार बनाकर रामलला को टेंट में भेजने की बात करते हैं'
मोदी ने अयोध्या राम मंदिर को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा,'INDI गठबंधन एक सुर में कहता है कि हमारी सरकार बनेगी तो रामलला को फिर टेंट में भेज देंगे. लेकिन इनको कहता है कि जब तक मोदी है, रामलला टेंट में जाएं, ऐसा नहीं होने दूंगा.' उन्होंने कहा, 'ऐसे लोगों को जनता टेंट में रहने के लिए मजबूर कर देगी. आपसी संपत्ति मैं वोट जिहाद करने वालों में नहीं बांटने दूंगा. देश को जातिवाद और तुष्टिकरण के लिए नहीं बांटने दूंगा.'
'500 साल बाद राम मंदिर मिलने से देश खुश, परिवारवादी दुखी'
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रतापगढ़ से पहले जौनपुर में रैली की. टीडी कॉलेज के मैदान में उन्होंने कहा,'देश को 500 साल बाद राम मंदिर मिलने से पूरी दुनिया में हर हिंदुस्तानी खुश है, लेकिन ये परिवारवारी गालियां दे रहे हैं. सपा के शहजादे (अखिलेश यादव), उनके चाचा (रामगोपाल यादव) तो कहते हैं कि राम मंदिर बेकार है बेकार.' मोदी ने कहा,' सपा के शहजादे वोट बैंक को खुश करने के लिए काशी का भी मजाक उड़ाते हैं. हर हद पार करते हैं. हैरानी है कि 21वीं सदी में ये तीन तलाक का झंडा लेकर घूम रहे हैं.'
'ये सेना पर सवाल उठाते हैं, 370 फिर लाने की बात करते हैं'
मोदी ने कहा, 'ये लोग सेना की बहादुरी पर सवाल उठाते हैं. माताओं-बहनों के साथ को समझने के लिए तैयार नहीं हैं. हमने 370 हटाया, ये कहते हैं कि वे 370 की दीवार फिर से बना देंगे. फिर पाकिस्तान को गुलाब देंगे और सफेद कबूतर उड़ाएंगे. 2014 से पहले सपा-कांग्रेस के इसी INDI गठबंधन ने देश को बर्बाद कर रखा था. अब भी इनका सरकार चलाने का अलग फॉर्मूला है. ये 5 साल में पांच नए पीएम बनाएंगे यानी हर साल एक नया पीएम देंगे यानी भानुमति का कुनबा जोड़ेंगे. क्या ये देश को बर्बाद नहीं करेंगे?'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.