पहले प्यार... फिर शादी, 13 लोगों को अपना शिकार बना चुकी ये लुटेरी दुल्हन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 24, 2022, 04:08 PM IST

महिला पहले से शादीशुदा है लेकिन खुद को तलाकशुदा और विधवा बताकर कई लोगों को ठग चुकी है. 

डीएनए हिंदी: राजस्थान के नागौर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला को शादी करने का ऐसा चसका लगा कि वो अब तक 13 लड़कों से ज्यादा की दुल्हन बन चुकी है. शादीशुदा होने के बावजूद लगातार दूसरी शादी करके नकदी और गहने लेकर फरार हो जाना दुल्हन का शौक बन गया. पुलिस ने महिला को जोधपुर केंद्रीय कारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. 

घटना की जानकारी देते हुए कुचेरा थाना पुलिस ने बताया, 10 मार्च को भीकाराम नाम के शख्स ने थाने में रिपोर्ट पेश की थी. इसमें उन्होंने बताया कि कैसे जियो नाम की महिला ने प्यार का झांसा देकर पहले उनसे शादी की और फिर गहने और नकदी लेकर फरार हो गई. 

भीकाराम का कहना है कि पत्नी के निधन के बाद वह दलालों के माध्यम से जियो देवी के संपर्क में आया था. महिला का कहना था कि वो तलाकशुदा है जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के कुछ दिन बाद तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन फिर बाते 1 मार्च के दिन वह 50 हजार रुपये लेकर बाड़मेर आ गई. भीकाराम अपनी पत्नी का इंतजार करते रहे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. लंबा समय बीत जाने के बाद उन्होंने महिला की तलाश में हाथ-पैर मारना शुरू किया तब जाकर पता चला कि महिला पहले से शादीशुदा है लेकिन खुद को तलाकशुदा और विधवा बताकर कई लोगों को ठग चुकी है. 

ये भी पढ़ें- Ruchi Soya FPO: रामदेव की कंपनी ने निवेशकों से जुटाए 1,290 करोड़ रुपये, इतना रखा शेयर का प्राइस बैंड

इधर जैसे ही शख्स को इस बारे में पता चला, उनके पैरों तले जमीन खीसक गई. बाद में उन्होंने कुचेरा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. 

पुलिस के मुताबिक, यह लुटेरी दुल्हन लोगों को लूटकर फरार होने के बाद भी उनका पीछा नहीं छोड़ती है. बल्कि उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवाकर उनको ब्लैकमेल भी करती है. पुलिस ने बताया कि महिला पहले कोर्ट में रजिस्टर्ड शादी करने के बाद झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकियां देती है और रुपये-गहने लेकर फरार हो जाती है. लुटेरी दुल्हन ने अब तक 13 से ज्यादा मुकदमे दर्ज करवा रखे हैं जिनमें से कई मामले जांच में गलत पाए गए हैं. पुलिस का कहना है कि मुकदमों के डर से कोई महिला के खिलाफ पुलिस तक जाने से भी डरता है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. 

मसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

राजस्थान लुटेरी दुल्हन क्राइम न्यूज