UP में धार्मिक स्थलों से हटाए गए 37000 से ज्यादा लाउडस्पीकर, 55000 की आवाज कंट्रोल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 29, 2022, 03:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (फाइल फोटो-PTI)

उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकरों को हटाने का सिलसिला जारी है. अवैध लाउडस्पीकरों को सरकार हटा रही है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर (Loudspeakers) हटाए जा रहे हैं. राज्य के एडीजी प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने कहा है कि 37,000 से ज्यादा लाउडस्पीकर उतार दिए गए हैं. पुलिस ने 55,000 लाउडस्पीकरों की आवाज को धीमा करा दिया है.

ADG प्रशांत कुमार ने ने कहा है कि ध्वनि प्रदूषण को कम करने के लिए धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने का काम जारी है. उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर हटाने का काम धर्मगुरुओं से बात करके सबकी सहमति से किया जा रहा है.

Patiala में दो समुदायों के बीच भड़की हिंसा, खलिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे, देखती रही पुलिस

बिना धार्मिक भेदभाव के हटाए जा रहे हैं लाउडस्पीकर

प्रशांत कुमार ने बताया कि धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने और आवाज को तय सीमा के भीतर करने के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं.

सीएम योगी के आदेश पर हो रहा है एक्शन

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बीते सप्ताह सीनियर अधिकारियों को निर्देश दिया था कि अवैध लाउडस्पीकरों को हटा दिया जाए. उनके निर्देश पर ही कानून व्यवस्था सही रखने के लिए यह एक्शन लिया जा रहा है. 

Loudspeaker Controversy: अयोध्या ने दिखाई राह, आपसी सहमति से मंदिर और मस्जिद से उतारे लाउडस्पीकर

सीएम योगी ने आदेश दिया था कि हर किसी को अपनी-अपनी धार्मिक आस्था के हिसाब से पूजा और इबादत करने की आजादी है लेकिन लाउडस्पीकर की आवाज परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए जिससे दूसरे लोगों को कोई परेशानी न हो.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

UP Loudspeaker cm yogi adityanath