रेल से लेकर पर्यटन तक को बढ़ाना है, बिहार के शिवहर से सांसद Lovely Anand बोलीं- क्षेत्र में समस्याएं अनंत हैं

पूजा मेहरोत्रा | Updated:Aug 06, 2024, 12:08 PM IST

बिहार शिवहर से जदयू की सांसद लवली आनंद 

Lovely Anand: देश को 75 साल हो गया है आजाद हुए लेकिन हमारे क्षेत्र में अभी तक रेल नहीं है. इस परेशानी के साथ उन्होंने रेलमंत्री से मुलाकात भी की है. पर्यटन को बढ़ावा देने की बात हो या फिर हाइवे निर्माण की मैं हर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर अपने क्षेत्र में विकास के लिए हर दरवाजा खटखटा रही हूं.

Lovely Anand,Sheohar MP:बिहार के शिवहर से जेडीयू सांसद लवली आनंद पूरे 30 साल बाद संसद भवन पहुंची हैं. वह कहती हैं 12 साल में पूरा युग बदल जाता है और मैं तीन युग बदल जाने के बाद सदन में फिर से आई हूं. पूरा सदन बदल चुका है. सांसद ही नहीं संसद भवन ही पूरा का पूरा बदल चुका है. 


यह भी पढ़ें: DNA Exclusive: बिहार BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल बोले -मेरा अध्यक्ष बनना कई लोगों के मुंह पर करारा तमाचा


क्षेत्र में समस्याएं अनंत हैं

अपने क्षेत्र के पिछड़ेपन से खासी परेशान लवली, क्षेत्र से बाहर की होने का ताना झेल रहीं हैं.  लवली कहती हैं, 'हमारे क्षेत्र में समस्याएं अनंत हैं.'

'छोटे छोटे पुल बनाए जाने से लेकर बाढ़ की समस्या तक हमारे क्षेत्र में बहुत समस्याएं हैं. हमारे क्षेत्र की जनता ने बड़े ही विश्वास के साथ मुझे सदन में भेजा है और मैं अपनी बातें सदन को बताने के लिए परेशान हूं. '

वह कहती हैं, 'अब मेरा बड़ा बेटा वहां विधायक है तो उसने क्षेत्र के विकास के लिए डिग्री कॉलेज से लेकर पुल पुलिया निर्माण तक का कुछ काम किया है लेकिन पूरे शिवहर का जितना विकास होना चाहिए वो नहीं हुआ है.'

वह कहती हैं, 'देश को आजाद हुए 75 साल हो गया है लेकिन हमारे क्षेत्र में अभी तक रेल नहीं है. इस परेशानी के साथ उन्होंने रेलमंत्री से मुलाकात भी की है. पर्यटन को बढ़ावा देने की बात हो या फिर हाइवे निर्माण की मैं हर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर अपने क्षेत्र में विकास के लिए हर दरवाजा खटखटा रही हूं.'

शिवहर की नहीं होने का दंश झेल रहीं लवली आनंद कहती हैं कि आनंद मोहन यहां से दो बार के सांसद रहे हैं. हम बाहरी हैं? मतदाता हमें अपना मान रहा है मुझे जिता कर भेज रहा है हम बाहरी हैं? मेरा बेटा विधायक है और हम बाहरी हैं? फिर तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्या कहेंगे वो गुजरात से आकर बनारस से लड़े वो बाहरी हैं? जो बाहरी है उसे क्षेत्र के मतदाता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. 


यह भी पढ़ें: Exclusive Interview 'कब्र तक रहूंगा कांग्रेस में,' सहारनपुर से कांग्रेस के सांसद इमरान मसूद का क्या है 100 दिन का एजेंडा


विधानसभा को लेकर कसी कमर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में होने हैं. केंद्रीय पार्टियां हों या फिर क्षेत्रीय पार्टियां सभी चुनाव को लेकर कमर कस चुकी हैं. लवली कहती हैं, 'हम घर में बैठकर सरकार नहीं चलाते हैं हम सड़क पर ही रहते हैं और क्षेत्र में ही रहते हैं. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर हैं काम शुरू हो चुका है. तैयारी चलती ही रहती है. बाकी जो पार्टी का डिसीजन होगा वो हमलोग करेंगे.'  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Bihar Lovely Anand JDU Nitish Kumar Sheohar Woman Reservation Bill Anand Mohan DNA Snips