Lucknow Video: महिला ने पुलिसवाले को चप्पलों से पीटा, गलत व्यवहार करने का है आरोप

स्मिता मुग्धा | Updated:Mar 19, 2022, 08:11 PM IST

लखनऊ में एक महिला का पुलिसकर्मी को चप्पल से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि पुलिसकर्मी ने महिला को गलत तरीके से छुआ था और पिटाई की थी. 

डीएनए हिंदी: लखनऊ के चारबाग से आज एक शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला चप्पलों से पुलिसकर्मी की पिटाई कर रही है. महिला का वीडियो लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि विवाद सामान उठाने को लेकर शुरू हुआ था लेकिन मामला मारपीट तक पहुंच गया. पुलिसकर्मी ने महिला की भी पिटाई की थीय 

सामान उठाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद
स्थानीय मीडिया में छपी खबरों के अनुसार, चारबाग रेलवे स्टेशन पर सामान उठाने को लेकर एक पुलिसकर्मी और यात्री के बीच विवाद हो गया था. विवाद बढ़ा तो पुलिसकर्मी ने यात्री की पिटाई शुरू कर दी थी. इतना ही नहीं यात्री के साथ मौजूद महिला की भी पुलिसकर्मी ने पिटाई की थी जिसके बाद महिला ने चप्पलों से पिटाई की. महिला का आरोप है कि पुलिसकर्मी ने खराब शब्दों का प्रयोग कर उसे गलत तरीके से छुआ था. 

रेलवे एसपी ने लिया मामले का संज्ञान
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों की ओर से जीआरपी में मामला दर्ज नहीं कराया गया है. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी रेलवे सौमित्र यादव ने पुलिसकर्मी के खिलाफ गलत आचरण करने के आरोप में विभागीय कार्रवाई और निलंबन के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा है. अभी तक आरोपी पुलिसकर्मी ने इस मामले में अपनी ओर से कोई सफाई नहीं दी है. 

पढ़ें: गुमशुदा मां का पता लगाने के लिए बेटियों की मदद को आगे आया SC, भाई पर लगाए गंभीर आरोप

सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो 
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग पुलिसकर्मी के व्यवहार से काफी नाराज दिख रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने जिम्मेदार विभाग और अधिकारियों को टैग कर कार्रवाई का आदेश भी दिया है. 

पढ़ें: Punjab Cabinet की पहली बैठक में 25 हजार सरकारी नौकरियों के प्रस्ताव को मंजूरी 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

नोट: वीडियो निगार परवीन के ट्विटर अकाउंट से लिया गया है साभार

लखनऊ वायरल वीडियो यूपी पुलिस वायरल खबर