Madame Tussauds wax museum: अब नोएडा में ही हो जाएंगे PM मोदी, बिग बी और सचिन के दीदार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 20, 2022, 12:16 PM IST

अब पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, रोनाल्डो समेत देश-दुनिया के सिनेमा, खेल जगत से जुड़े सितारे और विख्यात नेताओं का नोएडा में ही दीदार हो सकेगा

डीएनए हिंदी: मोम के पुतलों के लिए दुनियाभर में मशहूर मैडम तुसाद का म्यूजियम (Madame Tussauds wax museum) कोरोना के कारण दिल्ली के कनाट प्लेस से बंद होने के बाद अब नोएडा में खुलने जा रहा है. नई दिल्ली के कनाट प्लेस स्थित देश का एकमात्र मैडम तुसाद संग्रहालय अब नोएडा के डीएलएफ मॉल आफ इंडिया में शिफ्ट होगा. यहां इसे दर्शकों के लिए अगले महीने यानी जून के मध्य तक खोल दिए जाने की तैयारी चल रही है.  अब यह मैडम तुसाद इंडिया (Madame Tussaud India) के नाम से जाना जाएगा.

बता दें कि 2017 में शुरू हुआ संग्रहालय कोरोना महामारी के चलते बीते दो सालों से बंद चल रहा था जिसके बाद इसका संचालन करने वाली कंपनी मर्लिन एंटरटेनमेंट्स ग्रुप ने अब इसे नए सिरे से शुरू करने का निर्णय लिया है. यानी अब पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर, रोनाल्डो समेत देश-दुनिया के सिनेमा व खेल जगत से जुड़े सितारे और विख्यात नेताओं का नोएडा में ही दीदार हो सकेगा. साथ ही लोग इस पल को यादगार बनाने के लिए उनके साथ सेल्फी भी ले सकेंगे. 

ये भी पढ़ें- Raj Thackeray Ayodhya Visit: राज ठाकरे का अयोध्या दौरा भारी विरोध के बाद स्थगित, 5 जून को करने थे प्रभु श्रीराम के दर्शन

मामले को लेकर कंपनी के महाप्रबंधक अंशुल जैन का कहना है, 'अब यह पहले से भव्य और आकर्षक होगा. संग्रहालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस जैसे आजादी के नायकों से लेकर पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम, मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 50 शख्सियतों के पुतले होंगे.'

इसके अलावा 'खेल जगत से कपिल देव, मिल्खा सिंह, मैरीकाम, मेसी, डेविड बेकहम, उसेन बोल्ट तो सिनेमा जगत से अमिताभ बच्चन, राजकपूर, रणबीर कपूर, कैटरीना, सलमान खान, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, सोनू निगम, जेनिफर लोपेज, जस्टिन बीबर, टाम क्रूज, लिओनार्डो डीकार्पिओ, माइकल जैक्सन समेत अन्य सितारों को जगह मिली है. खास बनावट और टेक्नोलाजी की मदद से लोग अपने चहेते सितारों के बारे जानकारी के साथ आभासी ही सही लेकिन यादगार समय बिता सकेंगे.'

बता दें कि मैडम तुसाद का संग्रहालय पहली बार 1835 में लंदन में खोला गया था. इसके बाद अपने मोम से बनाए जाने वाले पुतलों के लिए धीरे-धीरे यह दुनियाभर में विख्यात हो गया. अब इसकी शाखाएं अमेरिका के न्यूयार्क, शंघाई, नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम और ऑस्ट्रेलिया के मशहूर शर सिडनी समेत विश्व के प्रमुख 23 शहरों में संचालित की जा रही हैं.