MP: स्कूल में 11वीं की छात्रा को आया हार्ट अटैक, गणतंत्र दिवस पर एंकरिंग की कर रही थी तैयारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 26, 2023, 04:07 PM IST

स्कूल छात्रा की हार्ट अटैक आना से मौत

Madhya Pradesh News: स्कूल से निकलते समय छात्रा को हार्ट अटैक आया था. वह गणतंत्र दिवस पर एंकरिंग करने वाली थी, जिसकी छात्रा तैयारी कर रही थी.

डीएनए हिंदी: देश में युवाओं और बच्चों में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है. जहां एक 11वीं की छात्रा को स्कूल से निकलते समय हार्ट अटैक आ गया. स्कूल प्रशासन जब तक उसे अस्पातल लेकर पहुंचता उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि छात्रा गणतंत्र दिवस पर एंकरिंग करने वाली थी, जिसकी वह तैयारी कर रही थी.

मामाला इंदौर जिले के सुदामा नगर स्थित छत्रपति शिवाजी स्कूल का है. पुलिस के मुताबिक, 11वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा वंदा त्रिपाठी लेक्चर खत्म होने के बाद क्लास रूम से बाहर निकल रही थी. तभी वह अचानक चक्कर खाकर गिर पड़ी और बेहोश हो गई. उसके साथी छात्रों ने शिक्षकों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने स्टाफ के साथ मिलकर उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- इन चार लोगों ने बचाई थी क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान, उत्तराखंड सरकार ने Republic Day पर किया सम्मान

डॉक्टरों ने कहा कि छात्रा की मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी. लेकिन हार्ट अटैक इसकी वजह लग रही है. मृतका के परिजनों ने बताया कि उसे पहले कोई भी गंभीर बीमारी नहीं थी. वह रोज की तरह स्कूल गई थी और खेल रही थी.

हिमंत बिस्व सरमा के अचानक बदल गए सुर, पहले पूछा कौन हैं शाहरुख खान, फिर दिया सुरक्षा का आश्वासन

परिजन बेटी की आखें करेंगे दान
बेटी के अचानक इस तर दुनिया से चले जाने से परिजन सदमे में हैं. लेकिन उन्होंने 16 वर्षीय अपनी बेटी की आखों को दान करने का निर्णय लिया है. उन्होंने मुस्कान ग्रुप से संपर्क किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

madhya pradesh news Cause Heart attack