डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्य को सायरन बजाने से रोकना पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया. आरोपी शख्स ने एएसआई (ASI) का पहले कार में अपहरण किया और फिर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद एएसआई को कार से नीचे फेंककर फरार हो गया. इस घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. आरोपी बीजेपी नेता का भाई बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मामला सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र का है. बस स्टैंड के पास एक युवक कार में सायरन बजाते हुए काफी देर से घूम रहा था. इस पर पुलिस ने उसे जैन ढाबे के पास रोक लिया. एएसआई रामलाल अहिरवार ने जब उससे थाने चलने के लिए कहा तो आरोपी ने ASI को धक्का देकर गाड़ी में बैठा लिया और गाड़ी को एक गांव की तरफ दौड़ा दिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान एएसआई की साथ आरोपी ने मारपीट भी की और धमकी दी कि गोली मार दूंगा.
ये भी पढ़ें- जोशीमठ में भयावह हालात, सेना की इमारतों में दरारें, जवानों को किया गया शिफ्ट
बीजेपी नेता का भाई बताया जा रहा है आरोपी
पुलिस की अलग-अलग टीम ने जब कार का पीछा किया तो आरोपी एएसआई को गाड़ी से उतारकर फरार हो गया. पुलिस ने बताया की आरोपी का नाम चंद्रहास है. जो किसी बीजेपी नेता का भाई बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, शासकी कार्य में बाधा डालने, SC/ST समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- अब नहीं होगी पेट्रोल-डीजल की टेंशन, कम पैसों में लंबा दौड़ेगी MG की हाइड्रोजन कार, जानें खासियत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.