डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल ने ऐसा खुलासा किया है कि जिस पर बवाल मच गया है. कांग्रेस विधायक ने विपक्षी दलों पर जमकर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उन्हें कांग्रेस से अलग होने के लिए मंत्रि पद का ऑफर दिया था और करोड़ों रुपये की पेशकश दी थी. मुरली मोरवाल बड़नगर से विधायक हैं. उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. उन्होंने बैठक के दौरान कुछ अहम सवाल उठाए थे. उनके इस खुलासे को सुनकर लोग सन्न रह गए. उन्होंने कहा था कि बीजेपी जमकर पैसे दे रही थी.विधायक ने बीजेपी के बारे में कहा क्या था?
कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल ने कहा कि कांग्रेस की डेढ़ साल की सरकार गिराई थी तब उन्हें भी ऑफर दिया गया था. बीजेपी ने उन्हें बैग भरकर नोटों का ऑफर दिया था. उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया.
इसे भी पढ़ें- खुदकुशी करने वाली थी ये एक्ट्रेस, राहुल गांधी ने बचाई थी जान, जानिए है कौन
'मुरली मोरवाल बिकाऊ नहीं'
मुरली मोरवाल ने कहा है कि वह टिकाऊ हैं, बिकाऊ नहीं है. उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए कई प्रलोभन दिए गए थे लेकिन उन्होंने यह खारिज कर दिया. अगर वह भी चले जाते तो जनता का विश्वास टूट जाता.
क्या है बीजेपी का रिएक्शन?
बीजेपी नेता राजपाल सिसोदिया ने कहा है कि अगर उन्हें सच में 45 करोड़ का ऑफर मिला था वह सबूत पेश करें. वह महज कांग्रेस में अपना टिकट बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.