The Kashmir Files: फिल्म देखने के लिए पुलिसकर्मियों को मिली एक दिन की छुट्टी, इस राज्य में किया गया ऐलान

| Updated: Mar 15, 2022, 08:24 AM IST

11 मार्च को रिलीज हुई थी फिल्म. दर्शकों को खूब भा रही है और बॉक्स ऑफिस पर भी कर रही है अच्छी कमाई.

डीएनए हिंदी: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रही है.कुछ समय पहले जहां मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिल्म को टैक्स फ्री किया था. वहीं अब मध्य प्रदेश में इस फिल्म को देखने के लिए पुलिसकर्मियों को एक दिन की छुट्टी भी दी जा रही है. 

MP के गृहमंत्री ने दिए आदेश
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को एक निर्देश जारी करते हुए डीजीपी को कहा कि जो भी अपनी फैमिली के साथ या अकेले इस मूवीको देखना चाहता है उसे छुट्टी दी जाए.इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा था कि इस फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोगों को देखने की जरूरत है इसलिए राज्य सरकार ने 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स-फ्री करने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें- The Kashmir Files मध्य प्रदेश-गुजरात में हुई टैक्स फ्री, शिवराज बोले- कश्मीरी हिंदुओं का दर्द सब तक पहुंचे

11  मार्च को रिलीज हुई थी फिल्म 
11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म को दर्शकों का भी खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर रही है. इस फिल्म में घाटी से कश्मीरी पंडितों के बेघर होने और पलायन की दर्दनाक कहानी दिखाई गई है. 

ये भी पढ़ें- Holi 2022: Vicky-Katrina से लेकर Yami-Aditya तक, शादी के बाद पहली होली मनाएंगी ये जोड़ियां