डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश (Madhy Pradesh) में एक कपल को पुलिस ने एक खोपड़ी के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है. आरोप है कि शमशेर नाम के एक शख्स ने पहले अपने दोस्त की हत्या की फिर उसकी खोपड़ी को घर में रख लिया.
पुलिस ने 40 वर्षीय शमशेर को उसकी लिव इन पार्टनर के साथ गिरफ्तार किया है. आरोप है कि शख्स ने 8 महीने पहले अपने दोस्त की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद खोपड़ी अपने घर में रख ली थी.
जब शमशेर और आशा अपने पड़ोसी से लड़ाई कर रहे थे तभी दोनों अपने दोस्त की खोपड़ी लेकर पड़ोसी को भी धमकाने लगे. जिस शख्स की खोपड़ी लेकर दोनों धमकी दे रहे थे उसका नाम शिवदत्त भालेराव था. 2 अक्टूबर 2021 को उसकी हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने 23 मई को दोनों को गिरफ्तार किया है.
UP: अश्लील वीडियो कॉल से तंग हुईं BJP की 13 महिला नेताएं, सिरफिरे की तलाश में जुटी पुलिस
क्या थी कत्ल की वजह?
आरोपी ने पुलिस से कहा कि शिवदत्त शमशेर का दोस्त था लेकिन उसकी लिव इन पार्टनर को परेशान करता था. जब यह बात उसने शमशेर को बताई तो दोनों ने मिलकर उसे मारने का प्लान तैयार किया. इसी दिन दोनों की हत्या कर दी गई. पुलिस ने कहा है कि जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि शिवदत्त की खोपड़ी को दोनों ने अपने घर में सजाकर रखा है.
ऑनलाइन Sextortion और हनीट्रैप के हो रहे हैं शिकार तो कैसे करें अपना बचाव?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.