डीएनए हिंदीः खानापान की अलग-अलग चीजों के लिए लोग दिवाने होते हैं लेकिन यही चीजें कभी विवाद का कारण भी बन सकती हैं ऐसा शायद ही किसी ने सोचा हो. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में समोसा (Samosa) एक व्यक्ति की मौत का कारण बन गया. दरअसल हुआ ये कि होटल से समोसा उठाकर खाने को लेकर हुए विवाद में दुकानदार ने विनोद अहिरवार नामक व्यक्ति के सिर पर डंडे से कथित प्रहार कर दिया. इस वजह से विनोद की मौत हो गई.
छोला मंदिर पुलिस थाना प्रभारी अनिल सिंह मौर्य ने सोमवार को बताया कि यह घटना शहर के छोला क्षेत्र के शंकर नगर में रविवार शाम को हुई. उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान विनोद अहिरवार (40) के रूप में की गई है. इस मामले में दुकानदार हरि सिंह अहिरवार एवं उसके बेटे सीताराम अहिरवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः CBSE Board Exam: कल से शुरू हो रही हैं सेकेंड टर्म की परीक्षा, इन बातों का रखें ध्यान
इन दोनों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि विनोद शराब पीकर इस छोटे से होटल में गया और समोसा उठाकर खाने लगा. इससे उसकी दुकानदार और उसके लड़के के साथ बहस होने लगी, जो मारपीट में बदल गई. उन्होंने कहा कि इसी बीच आरोपियों ने विनोद के सिर पर डंडे मार दिए, जिससे उसकी मौत हो गई. मौर्य ने बताया कि विनोद को सिर पर अंदरूनी चोट लगी थी.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
ये भी पढ़ेंः जल्द ही एलन मस्क का हो सकता है Twitter, 'बेस्ट और फाइनल' डील के लिए तैयार