मध्य प्रदेश: सतना में गिरी 3 मंजिला इमारत, मलबे में दबे कई लोग

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 04, 2023, 06:49 AM IST

मध्य प्रदेश में हुआ बड़ा हादसा.

मध्य प्रदेश के सतना में एक तीन मंजिला इमारत के गिरने से कई लोग मलबे में दब गए हैं. मौके पर रेस्क्यू टीमें पहुंची हैं. यह हादसा, मंगलवार देर रात हुआ है.

डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के सतना शहर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. रात करीब 10 बजे एक तीन मंजिला इमारत ढह गई है. इमारत ढहने के बाद कई लोग मलबे  के नीचे दब गए हैं. इमारत की रिपेयरिंग चल रही थी, तभी यह हादसा हुआ है. कितने लोग मलबे के नीचे धंसे हैं, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आ सकी है.

तीन मंजिला इमारत बिहारी चौक इलाके में स्थित थी. मलबे के नीचे फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बचाव दल की कई टीमें मौके पर पहुंची हैं. लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं. मौके पर बचाव दल के साथ पुलिस और प्रशासन के लोग भी हैं.

सतना के विधायक सिद्धार्थ कुशवाह ने घटनास्थल का दौरा किया है. उन्होंने कहा, 'हमें जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक कुछ मरम्मत का काम चल रहा था और उसी के बीच यह इमारत ढह गई. यह स्पष्ट नहीं है कि अंदर कितने लोग फंसे हैं, बचाव कार्य जारी है.' अधिकारियों ने अभी तक इमारत ढहने की वजह नहीं बताई है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

satna Building Collapse satna building Madhya Pradesh trapped debris