Viral Video: जबलपुर में महिला ने जूतों से की डिलीवरी बॉय की पिटाई

स्मिता मुग्धा | Updated:Apr 16, 2022, 09:12 PM IST

तस्वीर: वीडियो से ली गई है 

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक महिला का डिलीवरी बॉय की पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि महिला जूतों से पिटाई कर रही है.

डीएनए हिंदी: जबलपुर में सड़क पर डिलीवरी बॉय की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. महिला जूतों से डिलीवरी बॉय की पिटाई करती दिख रही है और लगातार गालियां भी दे रही है. इस दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव की भी कोशिश की थी लेकिन महिला ने उनकी भी नहीं सुनी. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, डिलीवरी बॉय की बाइक ने महिला की स्कूटी को टक्कर मार दी थी जिसके बाद उनका गुस्सा आपे से बाहर हो गया था. 


पुलिस ने दर्ज किया केस
ओमती थाना पुलिस के पास युवक ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है. युवक का कहना है कि 14 अप्रैल की दोपहर ढाई बजे के आस-पास वह पिज्जा डिलीवरी के लिए निकला था. अचानक महिला की स्कूटी सामने आ गई थी और वह संभाल नहीं पाया. इसके बाद महिला स्कूटी सहित गिर गई और गुस्से में आग-बबूला हो गईं. युवक का कहना है कि उसने गलत लेन में जाने के लिए माफी मांगी थी लेकिन महिला ने गालियां देने के साथ ही उसकी पिटाई भी करनी शुरू कर दी थी. बीच-बचाव करने आए लोगों की भी उसने नहीं सुनी.

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JabalpuriYaa | जबलपुरिया (@jabalpuriyaa)

 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हुई एक्टिव 
बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्टिव हुई और युवक से संपर्क किया था इसके बाद युवक ने थाने में केस दर्ज कराया है. अभी तक आरोपी महिला की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पुलिस ने आरोपी महिला की पहचान मधु सिंह के तौर पर की है. सोशल मीडिया पर महिला के व्यवहार की जमकर आलोचना हो रही है. 

पढ़ें: Delhi के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पथराव, CM केजरीवाल ने किया ​ट्वीट

पिछले साल कैब ड्राइवर की पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है. पिछले साल लखनऊ में एक महिला ने कैब ड्राइवर की पिटाई की थी. उस घटना की भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी. 

पढ़ें: Khargone Violence पर बाल संरक्षण आयोग सख्त, कलेक्टर से मांगी घायल किशोर के दोषियों पर रिपोर्ट

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

मध्य प्रदेश वायरल वीडियो फूड डिलीवरी बॉय वीडियो