डीएनए हिंदीः महाराष्ट्र की शिवसेना शासित महाविकास अघाड़ी सरकार में शामिल कांग्रेस (Congress) के मंत्री से उनकी ही पार्टी के विधायक नाराज हैं. विधायकों का आरोप है कि मंत्री उनकी नहीं सुन रहे हैं. इसके बाद 25 विधायकों ने बागी तेवर अपना लिए हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मिलने का समय मांगा है.
मंत्री नहीं सुनते तो कैसे जनता के बीच जाएं?
विधायकों ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि गठबंधन सरकार की तो छोड़िये यदि हमारे मंत्री ही हमारी बात नहीं सुनते हैं. उन्होंने कहा कि जब मंत्री ही नहीं सुनते हैं तो आगामी चुनावों में पार्टी कैसे अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी. इन विधायकों ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर तुरंत दखल देने की मांग की है, ताकि चीजें बिगड़ने से पहले संभल जाएं.
तालमेल की कमी आई सामने
कांग्रेस विधायकों का यह भी कहना है कि कांग्रेस के तीन विधायकों के साथ समन्वय के लिए एक मंत्री तैनात किया गया है. इसकी जानकारी उन्हें ढाई साल बाद मिली है. विधायकों का कहना है कि हमें नहीं पता है कि हमारे साथ कौनसा मंत्री समन्वय करेगा.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.