डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अहमदनगर (Ahmednagar) के शेगांव में संभाजी महाराज की जयंती के जुलूस को लेकर रविवार दे रात दो समुदायों में टकराव हो गया. दो समुदायों में ऐसी हिंसक झड़प और पत्थरबाजी हुई कि कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. धार्मिक यात्रा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान तैनात थे.
हिंसा भड़कते ही रैपिड एक्शन फोर्स के जवान पहुंचे. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस झड़प में 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. यह घटना अहमदनगर से करीब 80 किलोमीटर दूर एक जगह पर हुई है.
इसे भी पढ़ें- डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया पहुंच रहे दिल्ली, सीएम पद पर फैसला आज, कर्नाटक में क्या हो रहा है खेल, पढ़ें
जुलूस पर उपद्रवियों ने किया था पथराव
संभाजी महाराज की शोभायात्रा के दौरान रविवार शाम जैसे ही जुलूस निकला, एक गुट ने जुलूस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. दूसरे गुट पर जमकर पत्थरबाजी हुई और देखते ही देखते हिंसा भड़क गई. दोनों समुदायों के बीच जबरदस्त टकराव हुआ.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.