महाराष्ट्र में मंदिर पर गिरा भारी भरकम पेड़, 7 लोगों की गई जान, 30 की हालत गंभीर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 10, 2023, 02:40 PM IST

Maharashtra News 

Maharashtra के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री राहत कोष के जरिए मृतकों और घायलों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के अकोला जिले के (Maharashtra Akola) के पारस गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां के एक मंदिर के टिन शेड पर बारिश के चलते एक काफी पुराना पेड़ गया और टिन शेड धराशाई हो गया. इस दौरान टिन शेड के नीचे खड़े लोगों में से 7 की मौत हो गई, वहीं 30 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. राज्य के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे को लेकर दुख जाहिर किया है और आर्थिक राहत देने का भरोसा दिया है.

जानकारी के मुताबिक भारी तूफानी बारिश के चलते पेड गिरा था और टिन शेड गिरने से लोगों के दबने के चलते हाहाकार सा मच गया. प्रशासन का कहना है कि 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी और अब तक इस हादसे में कुल 7 लोग मारे गए है. सभी 30 घायलों का इलाज अकोला के ही मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.

दक्षिण भारत के इन राज्यों में मोदी मैजिक भी बेअसर, क्या BJP के 'चाणक्य' दिलाएंगे पार्टी को जीत?

डिप्टी सीएम ने जताया दुख

अकोला के मंदिर में हुए इस हादसे को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दुख व्यक्त किया है. फडणवीस ने ट्वीट कर लिखा, "यह घटना दर्दनाक है मैं पीड़ितों के प्रति विनम्र सम्मान व्यक्त करता हूं." उन्होने सभी पीड़ितों को आर्थिक मदद प्रदान करने की बात भी कही है.

राजा भइया की पत्नी भानवी सिंह कौन हैं, 'देवर' जैसे अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ कर दिया धोखाधड़ी का केस

हादसे पर क्या बोलीं जिला कलेक्टर

इस हादसे को लेकर जिला कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने जानकारी दी है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त टिन शेड के नीचे 40 लोग मौजूद थे और उनमें से 36 को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कलेक्टर ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. सभी गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.