Atiq Ahmed और अशरफ को शहीद बताने के लिए लगा दिए पोस्टर, महाराष्ट्र में तीन लोग गिरफ्तार

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 19, 2023, 03:22 PM IST

Atiq Ahmed Posters 

Atiq Ahmed की पुलिस कस्टडी में तीन बदमाशों ने हत्या कर दी थी. महाराष्ट्र में कुछ लोगों ने अतीक को शहीद बताने वाले पोस्टर लगाए थे. पुलिस ने अब इस मामले में कड़ा एक्शन लिया है.

डीएनए हिंदी: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की 15 अप्रैल को हुई हत्या के बीच पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र से एक खबर सामने आई है. यहां अतीक अहमद को शहीद बताने वाले पोस्टर लगाए गए थे जिस पर अब पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है. विश्व हिंदू परिषद द्वारा इस मामले में शिकायत दर्ज करने पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना महाराष्ट्र के बीड जिले के माजलगांव की है. पुलिस ने बताया कि माजलगांव में कुछ लोग एक बैनर लेकर जा रहे थे, जिसमें अतीक अहमद और अशरफ को शहीद दिखाया गया था. अतीक को शहीद बनाने वाले इस बैनर में अखबार की एक कटिंग भी लगाई गई थी, जिसमें दोनों भाइयों की हत्या के लिए एक विशेष समुदाय को गाली दी गई थी.

समलैंगिक विवाह पर केंद्र सरकार का नया दांव, राज्यों को भी पार्टी बनाने की अपील

किसने लगाया ये पोस्टर

महाराष्ट्र पलिस का कहना है कि पुलिस टीम ने बैनर और कटिंग जब्त कर लिया है. मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा जिस अखबार से कटिंग  की गई थी उस अखबार के संपादक और एक रिपोर्टर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.

अतीक हत्याकांड केस में SIT का एक्शन, शाहगंज थाने के SO समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

पुलिस ने दर्ज किया केस

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार पुलिस ने बताया कि यह बैनर मोहसिन भैया मित्र मंडल ने लगाया था. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस मंडल के सदस्य मोहसिन पटेल की तलाश में जुटी हुई है.पुलिस ने बताया है कि तीनों ही आरोपियों के खिलाफ धारा 294, धारा 295 और 153 (A) के तहत केस दर्ज किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.