Maharashtra सरकार के बजट में क्या है खास, किन क्षेत्रों में दिया जाएगा ध्यान? जानें सबकुछ

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 12, 2022, 01:06 PM IST

Maharashtra Government Budget.

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने GST भुगतान करने वालों के लिए माफी योजना का ऐलान किया है.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) की उद्धव ठाकरे सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 का बजट शुक्रवार को पेश किया है. राज्य के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit Pawar) ने यूपीए सरकार का तीसरा बजट पेश करते हुए कई अहम ऐलान किए हैं. राज्य सरकार ने वार्षिक योजनाओं के लिए 1,50,000 करोड़ रुपये का प्रावधान तय किया है.

 इस बजट में 4,03,427 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति दिखाई गई है. राजस्व व्यय 4,27,780 करोड़ रुपये दिखाया गया है. राजस्व घाटा 24,353 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. 2021-22 के संशोधित अनुमान के अनुसार कर से प्राप्त होने वाला राजस्व 2,75,498 करोड़ रुपये होगा.

EPFO: 7 करोड़ खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने घटाई ब्याज दरें, दस साल में सबसे कम
 

बजट में किन योजाओं पर दिया जाएगा जोर, क्या है खास?


एयरपोर्ट पर भी राज्य सरकार का जोर


Innovation के लिए क्या है सरकार की तैयारी?


किसानों के लिए उद्धव सरकार के बजट में खास?

संभाजी महाराज का स्मारक हवेली में बनाया जाएगा, जिसकी लागत 250 करोड़ की होगी. किसानों के कर्ज में सरकार छूट देगी. जो किसान नियमित रूप से कर्ज चुका रहे हैं, उन्हें अब 75 हजार रुपये की छूट दी जाएगी. 13,252 करोड़ रुपये जल संपदा विभाग को दिए जाएंगे, जिससे 104 सिंचाई के प्रोजेक्ट पूरे होंगे. इस साल 60 हजार कृषि पम्पों को बिजली देने का लक्ष्य रखा गया है. 

स्वास्थ्य के लिए क्या है खास?

स्वास्थ्य विभाग को 11 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. सभी जिलों में महिला अस्पताल बनाए जाएंगे. टाटा कैंसर इंस्टिट्यूट को रायगढ़ में जगह मुहैया कराएगी सरकार. लता मंगेशकर संगीत महाविद्यालय के लिए 100 करोड़ रुपये मुहैया कराए जाएंगे. थर्ड जेंडर समुदाय के लोगों को पहचान पत्र और राशन कार्ड सरकार मुहैया कराएगी.

और किन मुद्दों पर रहेगा राज्य सरकार का जोर?
 


हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.

अजित पवार महाराष्ट्र सरकार बजट बजट 2022 उद्धव ठाकरे शिवसेना सरकार