Maharashtra Election 2024: Rahul Gandhi यूपी में सीटों पर झुक गए, फिर भी महाराष्ट्र में Akhilesh Yadav ने दे दिया ऐसा धोखा

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Oct 18, 2024, 11:19 PM IST

Maharashtra Election 2024: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समाजवादी पार्टी से 5 सीट मांगी थी, लेकिन सपा ने उसे 2 सीट ही दी है. इसके उलट महाराष्ट्र में सपा ने इंडिया ब्लॉक के घटक दलों के महाविकास आघाड़ी गठबंधन की सीट शेयरिंग वार्ता के बीच ही अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए हैं.

Maharashtra Election 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2024) में भाजपा को कुचलने का दम भर रहे 'दो लड़के' महाराष्ट्र में आपस में ही लड़ते दिखाई दे रहे हैं. यूपी में उपचुनाव की 10 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस के 5 सीट मांगने के बाद उसे 2 सीट पर ही राजी कर लेने वाली समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने महाराष्ट्र में उसे ही 'धोखा' दे दिया है. एकतरफ इंडिया ब्लॉक (India Block) में सपा के साथी दल कांग्रेस, एनसीपी (शरद पवार) और शिवसेना (UBT) का महाविकास आघाड़ी सीट शेयरिंग को लेकर अभी वार्ता ही कर रहा है, वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उनसे सीट में हिस्सेदारी मिलने का इंतजार किए बिना खुद ही चुनाव मैदान में छलांग लगा दी है. समाजवादी पार्टी ने  शुक्रवार रात को महाराष्ट्र की 4 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. अखिलेश के इस कदम पर अब Rahul Gandhi क्या रिएक्शन देते हैं, इस पर सभी की नजर लगी रहेगी.

यह भी पढ़ें- Bahraich Violence: 'खुद तोड़ो, वरना हम तोड़ देंगे' 23 घरों पर चिपका नोटिस, 3 दिन में चलेगा बाबा का बुलडोजर

इन सीटों पर घोषित कर दिए हैं उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी ने शिवाजी नगर विधानसभा सीट पर अपने महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी, भिवंडी पूर्व से रईस शेख, मालेगांव सीट से सासने हिंद और भिवंडी पश्चिम सीट से रियाज आजमीमी को टिकट दिया है. इनमें से दो मौजूदा विधायक हैं, जबकि दो नए चेहरे हैं. अखिलेश के उम्मीदवारों की घोषणा करने को लेकर अभी तक इंडिया ब्लॉक के किसी दल का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. 

यह भी पढ़ें- West Bengal Viral Video: 85 मिनट तक 110 मीटर की ऊंचाई पर लटके रहे 3 लोग, फिर ऐसे बची जान 

सपा ने मांग रखी हैं इंडिया ब्लॉक से 12 सीट

समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र में 12 विधानसभा सीटों पर दावा ठोका हुआ है. महाराष्ट्र के सपा प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने पिछले दिनों साफ कहा था कि हम 12 सीटों से कम पर समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा था कि इंडिया ब्लॉक का हिस्सा होने के चलते हमने 12 सीट मांगी हैं. अखिलेश यादव इंडिया ब्लॉक का अहम हिस्सा हैं. यदि ऐसा है तो जल्द ही सीटों का बंटवारा होना चाहिए. मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से मौजूदा विधायक अबू आजमी के इस बयान को लेकर महाविकास आघाड़ी के दलों की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया था. इसके बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मालेगांव में अपनी सभा के दौरान इन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. 

20 नवंबर को मतदान होगा महाराष्ट्र में

महाराष्ट्र में चुनाव आयोग ने 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना की तारीख घोषित की है. महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीट हैं. राज्य में इंडिया ब्लॉक की तरफ से कांग्रेस, शिवसेना (UBT) और NCP (शरद पवार) ही प्रमुख दल हैं, लेकिन इनके बीच अब तक सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पाई है. अभी यह भी तय नहीं हो सका है कि विधानसभा चुनाव के साथ राज्य की नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव में कौन सी पार्टी अपना कैंडिडेट उतारेगी. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.