Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नामांकन खत्म, लेकिन नहीं खत्म हो रहा दलों में सस्पेंस

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Oct 29, 2024, 10:00 PM IST

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र चुनाव में 20 नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए नामांकन की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर रखी गई थी. यह तारीख खत्म हो गई है, लेकिन कई सीट पर बागियों को मनाने में गठबंधन नाकाम रहे हैं.

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में इस समय सियासी सरगर्मी चरम पर है. देश के सबसे बड़े सूबों में से एक महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव (Maharashtra Vidhan Sabha Chunav) के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया मंगलवार (29 अक्टूबर) शाम को पूरी हो गई. इसके बावजूद BJP नेतृत्व वाले महायुती (Mahayuti) और कांग्रेस नेतृत्व वाले महाविकास आघाडी (Maha Vikas Aghadi) दोनों के ही माथे पर शिकन की लकीरें खिंची हुई हैं. दरअसल राज्य में दोनों ही गठबंधन अपने-अपने सहयोगी दलों के बागियों को मनाने में नाकाम रहे हैं. साथ ही गठबंधनों के अंदर भी सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन सकी है. इसके चलते कई सीट ऐसी हो गई हैं, जिन पर बागी कैंडिडेट अपनी ही पार्टी या उसके सहयोगी दल के उम्मीदवार को चुनौती दे रहा है या फिर उस सीट पर अब तक गठबंधन अपना कैंडिडेट ही तय नहीं कर सके हैं. कम से कम 15 सीट ऐसी मान जा रही हैं, जिन पर इसके चलते सस्पेंस की स्थिति बनी हुई है.

इस तरह उलझे हुए हैं हालात
गठबंधनों के बीच सियासी हालात किस कदर उलझे हुए हैं, इसका अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि भाजपा, शिवसेना (Eknath Shinde) और NCP (Ajit Pawar) की मौजूदगी वाला सत्ताधारी महायुती गठबंधन नामांकन खत्म होने तक भी 4 सीट पर कैंडिडेट घोषित नहीं कर सका है. इसी तरह शिवसेना (Uddhav Thackeray), कांग्रेस और NCP (Sharad Pawar) की मौजूदगी वाले विपक्षी महाविकास आघाड़ी गठबंधन (MVA) के बीच भी 11 सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. इन 11 सीटों पर तीनों दलों में से किसी का ऑफिशियल कैंडिडेट घोषित नहीं हो सका है. 

किसके कैंडिडेट्स ने कितनी सीटों पर भरे हैं नामांकन
महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीट हैं. महायुती की तरफ से भाजपा ने 152 (4 सीट छोटे सहयोगी दलों को दीं), अजीत पवार ने 52 और एकनाथ शिंदे गुट ने 80 सीटों (2 सीट छोटे सहयोगी दलों को दीं) पर अपने कैंडिडेट का नामांकन कराया है. यह आंकड़ा कुल 284 सीट का बैठता है. MVA की तरफ से कांग्रेस 103 सीटों पर और उद्धव ठाकरे व शरद पवार ने 87-87 सीट पर कैंडिडेट्स से नामांकन कराया है, जो 277 सीट का आंकड़ा है. इस तरह महायुती में 4 और महाविकास आघाड़ी में 11 सीट पर झोल चल रहा है. हालांकि शरद पवार गुट ने मंगलवार दोपहर को घोषणा कर दी है कि उनकी पार्टी 87 सीट पर ही चुनाव लड़ेगी यानी वह बाकी बची 11 सीट की होड़ में नहीं है. इसके बावजूद इन 11 सीट का मसला शाम तक नहीं सुलझ पाया था.

सपा को देंगे हिस्सेदारी या नहीं, यह भी तय नहीं
महाविकास आघाड़ी में शामिल दलों के साथ INDIA Block में कंधे से कंधा मिलाकर चल रही समाजवादी पार्टी की स्थिति भी अब तक तय नहीं है. सपा ने अपने कैंडिडेट उतार दिए हैं. सपा ने MVA से 25 सीट मांगी थीं, लेकिन इस पर समझौता नहीं हो पाया है. माना जा रहा है कि बाकी बची 11 सीट सपा को देकर उसे मनाने की कोशिश की जा सकती है.

दलों के बीच ऐसी बन रही कंफ्यूजन की स्थिति
सभी दलों के बीच कंफ्यूजन की स्थिति इस तरह बन रही है. नवाब मलिक (Nawab Malik) ने Mankhud seat से दो नामांकन भरे हैं. एक नामांकन निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर है, जबकि दूसरा नामांकन NCP (Ajit Pawar) के सिंबल पर है. यह स्थिति इस कारण बनी, क्योंकि यह माना जा रहा था कि भाजपा के विरोध के चलते अजीत द्वारा नवाब का टिकट काटा जा सकता है. इसी तरह भाजपा प्रवक्ता शायना एनसी मुंबादेवी सीट पर शिवसेना टिकट से लड़ती नजर आ रही हैं.

4 नवंबर तक बनी रहेगी यही स्थिति
नामांकन भरने की तारीख खत्म होने के बाद अब सभी दलों की नजर 4 नवंबर पर टिक गई है, जो नामांकन वापसी की तारीख है. सभी दलों को इस तारीख तक बागियों को मनाना होगा और अपने सहयोगी दलों के साथ भी सहमति बनानी होगी. नामांकन वापसी की तारीख निकलने के बाद सभी दलों को परेशानी होना तय है, क्योंकि फिर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर उतरे हर दल के बागी नेता अपने ही साथियों के लिए वोट कटुआ साबित होंगे. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.