'मैंने PM मोदी से कह दिया, मुझे कर दें पद मुक्त', भगत सिंह कोश्यारी क्यों देना चाहते हैं राज्यपाल पद से इस्तीफा?

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 23, 2023, 04:47 PM IST

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी. (फाइल फोटो-PTI)

भगत सिंह कोश्यारी ने कहा, 'वह अपनी आगे की जिंदगी पढ़ने और लिखने में लगाना चाहते हैं. इसलिए वे हर तरह की राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्ति चाहते हैं.'

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) ने अपने पद इस्तीफा देना चाहते हैं.  कोश्यारी ने सोमवार को कहा कि हाल ही में मुंबई यात्रा के दौरान उन्होंने पीएम मोदी को सभी राजनतीकि जिम्मेदारियों से हटने की इच्छा से अवगत कराया था. उन्होंने कहा कि वह अपनी आगे की जिंदगी पढ़ने और लिखने में लगाना चाहते हैं. इसलिए वे हर तरह की राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्ति चाहते हैं.

भगत सिंह कोश्यारी ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र जैसे महान राज्य संतों, समाज सुधारकों और बहादुर सेनानियों की भूमि के राज्य सेवक या राज्यपाल के रूप में सेवा करना मेरे लिए पूर्ण सम्मान और सौभाग्य की बात थी. लेकिन अब वह इन राजीतिक जिम्मेदारियों को आगे नहीं बढ़ाना चाहते. उन्होंने कहा,  'मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी सभी राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त होने की इच्छा जाहिर करते हुए उन्हें अवगत कराया है.'

ये भी पढ़ें- विराट और सचिन में से कौन बेहतर, कपिल देव के जवाब से दोनों के फैंस होंगे सहमत 

विपक्ष के सवालों के घेरे में रहे हैं भगत सिंह कोश्यारी
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपने कई बायनों को लेकर अक्सर चर्चा में रहे हैं. आघाड़ी सरकार के सत्ता परिवर्तन के दौरान भी उनके ऊपर कई आरोप लगाए गए थे. कोश्यारी पर विपक्ष अकसर पक्षपातपूर्ण व्यवहार करने के आरोप लगाता आया है. इससे पहले भगत सिंह कोश्यारी ने मराठा क्षत्रप शिवाजी महाराज पर टिप्पणी कर विवाद में फंस गए थे और राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के संकेत दिए थे. उन्होंने इस मामले में गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर शिवाजी महाराज पर अपनी टिप्पणी पर खेद जताया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Bhagat Singh Koshyari PM Narendra Modi maharshtra political crisis