डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में बिजली की कटौती लोगों पर भारी पड़ रही है. मुंबई के आसपास के कई शहरी इलाकों में ट्रांसमिशन लाइन में टेक्निकल खराबी की वजह से मंगलवार सुबह करीब एक घंटे तक बिजली गुल रही. बिजली कटौती से परेशान लोगों ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा भी जाहिर किया है.
बिजली कटौती ऐसे वक्त में हुई है, जब राज्य लगभग 2,500 मेगावाट की बिजली की कमी से जूझ रहा है. यही वजह है कि बिजली वितरण निगम (डिस्कॉम) को अनिवार्य रूप से कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति में कटौती करनी पड़ रही है.
साल फरवरी और अक्टूबर 2020 में भी राज्य में बिजली की समस्या पैदा हुई थी. दादर तथा माटुंगा जैसे मध्य मुंबई के कुछ हिस्सों के साथ-साथ मुंबई के नगरपालिका क्षेत्र में भांडुप तथा मुलुंड जैसे उपनगरों और ठाणे, कल्याण तथा डोंबिवली के आसपास के शहरों में सुबह करीब 10 बजे बिजली गुल हो गई थी.
Modi सरकार का बड़ा फैसला, 24 घंटे मिलेगी बिजली, बनाए गए हैं ये नए कानून
बिजली कटौती की वजह क्या है?
राज्य डिस्कॉम के एक अधिकारी के मुताबिक कल्याण के पास पडघा में स्थित महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसमिशन कंपनी के सब स्टेशन में कोई तकनीकी खामी की वजह से ठाणे, भांडुप, मुलुंड, कल्याण और डोंबिवली जैसे इलाकों में राज्य डिस्कॉम ने बिजली की कटौती की है.
एक घंटे से ज्यादा वक्त के बाद ट्रांसमिशन कंपनी से आपूर्ति बहाल कर दी गई है. प्रभावित इलाकों में धीरे-धीरे सेवांए बहाल कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि ट्रिपिंग किस वजह से हुई है. मुंबई और कस्बाई क्षेत्रों को बिजली की आपूर्ति करने वाली महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड की लाइन में तकनीकी खामी की वजह से मुंबई के कुछ हिस्सों में बिजली की कटौती की गई है.
Electricity crisis: देश में होने वाला है बिजली संकट? यूपी और पंजाब समेत 10 राज्यों में कोयले की कमी
कई प्रभावित इलाकों से करीब 70-80 मिनट के बाद बिजली बहाल होने की सूचना मिलनी शुरू हो गई थी. मुंबई में आम तौर पर लोड शेडिंग के तहत बिजली कटौती नहीं की जाती, लेकिन 2020 अक्टूबर में ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ा था. उस समय ट्रेन नेटवर्क की सेवाएं भी प्रभावित हुई थीं. (PTI इनपुट के साथ)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.