डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के बगावती नेता अजित पवार ने अपने समर्थक बागी विधायकों की बैठक बुलाई थी. उन्होंने बैठक में अपने चाचा शरद पवार को जमकर खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने उनके राजनीति करने के तरीके से लेकर उम्र तक पर सवाल खड़े किए हैं. अजित पवार ने शरद पवार को अतीत की गलतियां भी दिखाई हैं.
अजित पवार ने कहा, '2004 के विधानसभा चुनाव में NCP के पास कांग्रेस से ज्यादा विधायक थे. अगर हमने उस समय कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद नहीं दिया होता, तो आज तक महाराष्ट्र में केवल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का ही मुख्यमंत्री होता.'
अजित पवार ने चाचा शरद पवार को याद दिलाई गलतियां
अजित पवार ने बैठक में शरद पवार की कई राजनीतिक खामियों का जिक्र किया. उन्होंने अपनी बगवात की कहानी भी सबको बताई. अजित पवार ने कहा, 'शरद पवार हमारे नेता और गुरु हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है. लेकिन आज देश में जिस तरह की राजनीति हो रही है, वह देखने की जरूरत है. हम एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों के लिए काम करना चाहते हैं. उनके लिए काम करना हमारा सपना है. वह सीएम कैसे बने? तब भी वही स्थिति पैदा हुई. वसंतदादा पाटिल की सरकार. पतन हुआ और शरद पवार ने PULOD का गठन किया और 1978 में सीएम बने.'
इसे भी पढ़ें- Maharashtra Live Updates: किसकी होगी NCP? शरद पवार की मीटिंग में आए सिर्फ 13 विधायक, दल बदल कानून से बच जाएंगे अजित पवार?
इंदिरा से लेकर सोनिया तक, अजित पवार ने दी शरद पवार को सीख
अजित पवार ने कहा, 'साल 1980 में कांग्रेस की सुनामी आई. इंदिरा गांधी फिर देश की पीएम बनीं. इतिहास देखिए देश को करिश्माई नेतृत्व की जरूरत है. अब कहां हैं जनता पार्टी, जो 77 में सत्ता में थे, वे अब कहीं नहीं हैं. क्योंकि उनके पास करिश्माई नेतृत्व नहीं है.'
अजित पवार ने कहा, '1999 में पवार साहब ने कहा था कि सोनिया गांधी विदेशी हैं. वह हमारी पीएम नहीं हो सकतीं. हमने पवार साहब की बात सुनी. भुजबल साहब ने शिवाजी पार्क में रैली की. और हमने महाराष्ट्र में जाकर प्रचार किया और हमने 75 सीटें जीतीं. सभी को महत्वपूर्ण विभाग मिले. लेकिन मुझे कृष्णा खोरे महामंडल मिला, जो 6 जिलों तक सीमित था. लेकिन मैंने लगातार काम किया. शासन-प्रशासन पर मेरी पकड़ बनाई.'
'मुझे बना दिया सबके सामने विलेन, कब होंगे रिटायर?'
अजित पवार ने कहा, 'आपने मुझे सबके सामने खलनायक के रूप में चित्रित किया. मेरे मन में अभी भी उनके प्रति गहरा सम्मान है. आप मुझे बताएं, IAS अधिकारी 60 साल की उम्र में रिटायर होते हैं. राजनीति में भी बीजेपी नेता 75 साल की उम्र में सेवानिवृत्त होते हैं. आप लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी का उदाहरण देख सकते हैं. यह नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का मौका देता है. आप हमें अपना आशीर्वाद दें.'
यह भी पढ़ें- अजित पवार को लेकर भाजपा से नाराज सीएम शिंदे? जानें वे 5 पॉइंट्स जिनसे उठा है ये सवाल
अजित पवार बनना चाहते हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री
अजित पवार ने साफ कर दिया है कि वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. अजित पवार ने कहा, 'आप 83 वर्ष के हैं, क्या आप रुकने वाले नहीं हैं? हमें अपना आशीर्वाद दें और हम प्रार्थना करेंगे कि आप लंबी उम्र जिएं. लोगों के कल्याण के लिए अपनी कुछ योजनाओं को लागू करने के लिए मैं महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं.'
कितने विधायकों का है अजित पवार के पास समर्थन?
अजीत पवार के खेमे के छगन भुजबल ने पहले दावा किया था कि 40 से अधिक विधायक उनके साथ हैं, लेकिन उनमें से कुछ बैठक से नदारद रहे. उन्होंने कहा कि वे या तो दूसरे राज्यों में थे, या ट्रैफिक में फंस गए.
यह भी पढ़ें- 'चाचा भतीजा' की राजनीति में पहले भी रही है तकरार, पढ़ें महाराष्ट्र से लेकर यूपी-बिहार तक कहां क्यों बिगड़ी बात
छगन भुजबल ने कहा, '40 से अधिक विधायक यहां हमारे साथ हैं, उनमें से कुछ ट्रैफिक में फंसे हुए हैं, कुछ अन्य राज्यों में हैं, लेकिन उन्होंने हलफनामे पर हस्ताक्षर किए हैं. यह सच है कि लोग इसके बाद कार्रवाई के बारे में पूछेंगे.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.