महाराष्ट्र: यवतमाल की बाढ़ में फंसे कई लोग, वायुसेना को उतारना पड़ा हेलीकॉप्टर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 22, 2023, 07:47 PM IST

यवतमाल में चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन.

महाराष्ट्र में भीषण बारिश की वजह से यवतमाल में करीब 45 लोग फंस गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में वायुसेना के हेलीकॉप्टर शामिल हो गए हैं.

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र (Maharashtra) में यवतमाल (Yavatmal) जिले के महागांव तहसील में भारी बारिश के बाद बाढ़ में 45 लोग फंस गए हैं. SDRF को बचाव कार्य में लगाया गया है. भारतीय वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर भी बचाव अभियान में भाग लेने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक ट्वीट में कहा, 'महागांव तालुका के आनंदनगर गांव में बाढ़ के कारण 45 लोग फंस गए हैं.

नागपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर इस जिले में शुक्रवार सुबह से ही भारी वर्षा हो रही है जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई है और लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा है.'

जिलाधिकारी अमोल येडगे ने बताया कि महागांव तहसील में शनिवार सुबह तक 231 मिलीमीटर और जिले में 117.5 मिलीमीटर वर्षा हुई है. जिले से बहने वाली पैनगंगा में बाढ़ आ गई है. 

इसे भी पढ़ें- India Floods Live Updates: भारी बारिश से बेहाल हिमाचल, गुजरात-महाराष्ट्र, बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोग


कासेरगांव से करीब 140 लोगों का किया जा रहा रेस्क्यू

 

जिलाधिकारी ने बताया कि यवतमाल शहर की कुछ सड़कें पानी में डूब गई हैं और प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. बुलढाणा जिले में संगरामपुर तहसील के कासेरगांव में करीब 140 लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया. 

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (नागपुर) ने विदर्भ के यवतमान, गढ़चिरौली, अमरावती और वासिम जिलों में शनिवार को छिटपुट स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने एवं भारी वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.