MS Dhoni Wimbledon 2022: Tennis लवर बने एमएस धोनी, फ्रेंड्स के साथ विंबलडन के मैच का उठाया लुत्फ

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 07, 2022, 08:37 AM IST

महेंद्र सिंह धोनी (photo- social media)

MS Dhoni Wimbledon 2022:: महेंद्र सिंह धोनी के विंबलडन मैच देखते हुए तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर को IPL फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी शेयर किया है.

डीएनए हिंदी: टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का आज (7 जुलाई) 41वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर फैन्स और खेल जगत के तमाम दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी. मगर बर्थडे ब्वाय धोनी इस खास दिन पर कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए. दरअसल, धोनी अपने जन्मिदन के मौके पर इंग्लैंड पहुंचे, जहां उन्होंने अपने दोस्तों से साथ विंबलडन मैच देखा.

एमएस धोनी के विंबलडन मैच देखते हुए कई तस्वीरें सामने आई हैं. एक तस्वीर को आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने शेयर किया है. माही के इस फोटो विंबलडन टूर्नामेंट के ऑफिश्यल ट्वविटर हैंडल से भी साझा किया गया है. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'एक इंडियन आइकॉन मैच देखते हुए.' इस फोस्ट के साथ भारतीय तिरंगे का इमोजी भी लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- MS Dhoni Birthday: डैडी कूल, केयरिंग पति... महेंद्र सिंह धोनी हैं कंप्लीट फैमिली मैन, देखें तस्वीरें

CSK शेयर की तस्वीर
धोनी ग्रे ब्लेजर और सफेद शर्ट पहने टेनिस कोर्ट में बैठे नजर आ रहे हैं. वह अपने फ्रेंड्स के साथ विंबलडन 2022 के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी को खेलते हुए देख रहे थे. 4 बार IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज खिलाड़ी के 41वें बर्थडे पर विंबलडन से माही की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की.

 

 नडाल और टेलर का मैच देखने पहुंचे थे धोनी
सीएसके के कैप्शन के मुताबिक, महेंद्र सिंह धोनी टेनिस स्टार राफेल नडाल और टेलर फ्रिट्ज के बीच खेले जा रहे एकल क्वार्टर फाइनल को देखने पहुंचे थे. पांच सेट तक चले इस मुकाबले में नडाल ने टेलर को मात दी. इस दौरान फुटबॉल के महान खिलाड़ी डेविड बेकहम भी टेनिस कोर्ट में नजर आए. वह भीड़ के बीच बैठकर मैच देख रहे थे.बेकहम क्वार्टर फाइनल मैच के अंत में नडाल को सपोर्ट करते नजर आ रहे थे.

ये भी पढ़ें- ED Raid on Vivo: चीनी कंपनी वीवो पर ED का शिकंजा, देश छोड़कर भागे डायरेक्टर झेंगशेन ओउ और Zhang Jie

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

ms dhoni mahendra singh dhoni Wimbledon MS Dhoni Birthday