डीएनए हिंदी: भारत में पिछले कुछ सालों से मल्टीस्टोरी मॉल जैसे स्थानों से खरीदारी करने का चलन काफी प्रचलित हुआ है ऐसे में मॉल्स द्वारा भी अलग-अलग योजनाओं के तहत ग्राहकों को लुभाया जाता है. मुंबई जैसे महानगरों में मॉल जैसे स्थानों से खरीदारी करना हर वर्ग के लिए मुमकिन नहीं हो पता है लेकिन अब मुंबई में वंचित और गरीब वर्ग के लोगों के लिए एक अनोखी मुहिम शुरू की गई है. इसके तहत अब इस वर्ग के लोगों के लिए मॉल जैसी सुविधा शुरू की गई है.
निजी एनजीओ का प्रयास
मुंबई के वर्ली इलाके में वंचितों के लिए कपड़े, घर की अन्य चीजें, खिलौने और बाकी सामान का प्रबंध किया गया है. ये सामान भारत के अलग-अलग कोनों से लोगों की तरफ से दान किए गए थे. जिसे मुंबई की एक निजी एनजीओ live to give foundation द्वारा लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है.
संस्था द्वारा मॉल जैसी सुविधा शुरू की गई है जहां गरीब वंचित वर्ग के लोग आकर नि:शुल्क समान ले जा सकते हैं. वहीं इस मॉल में कुछ नियम भी बनाए गए हैं जहां एक व्यक्ति एक समय में अपने लिए सिर्फ 10 चीजें ही ले जा सकता है.
हर शनिवार को मौका
यह फ्री मॉल सुविधा हर सप्ताह के अंत यानी शनिवार को उपलब्ध रहेगी. live to give foundation का कहना है, यह सुविधा इसलिए शुरू की गई है ताकि उन लोगों की मदद हो पाए जो जरूरतमंद हैं लेकिन पैसे के अभाव में अच्छी या महंगी चीजें नहीं खरीद पाते हैं. ऐसे में इस पहल द्वारा लोगों की मदद करने का प्रयत्न किया जा रहा है.