Mamata Banerjee बोलीं- स्थिति खराब, राज्यों के लिए मुश्किल हो जाएगा वेतन देना, केंद्र से की यह मांग

| Updated: Apr 07, 2022, 05:36 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. (फाइल फोटो)

Mamata Banerjee ने कहा कि देश में आर्थिक स्थिति बद् से बद्तर होती जा रही है. राज्य आने वाले दिनों में कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पाएंगे.

डीएनए हिंदी: पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार हो रहे इजाफे से पूरा देश परेशान हैं. विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार से ईंधन के दाम में हो रही वृद्धि को रोकने की मांग कर रहे हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एकबार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने केंद्र सरकार पर ईंधन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को जोर देकर कहा कि वृद्धि को रोकने के लिए एक नीति बनाई जानी चाहिए.

उन्होंने दावा किया कि देश में आर्थिक स्थिति बद् से बद्तर होती जा रही है और आशंका व्यक्त की कि राज्य आने वाले दिनों में कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पाएंगे. ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से राज्यों को उनके बकाया GST का भुगतान करने का भी आग्रह किया.

मुख्यमंत्री ने केंद्र के खिलाफ अपना तीखा हमला जारी रखते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को राजनेताओं को परेशान करने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का इस्तेमाल करने के बजाय कीमतों पर लगाम लगाने के तरीके खोजने चाहिए.

पढ़ें- Gorakhnath मंदिर पर हमले के बाद बढ़ी सीएम योगी के आवास की सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस!

पढ़ें- नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, इस साल 12 फीसदी तक बढ़ जाएगी Salary

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.