West Bengal: दंगाइयों के खिलाफ 'योगी मॉडल' अपनाएंगी ममता बनर्जी, संपत्ति जब्त करके होगी नीलामी, पैसा पीड़ितों को मिलेगा

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 04, 2023, 01:25 PM IST

West Bengal CM Mamata Banerjee 

Ram Navami के दिन से पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भड़की हिंसा पर अब ममता सरकार सख्त एक्शन लेने वाली है.

डीएनए हिंदी: रामनवमी के दिन से पश्चिम बंगाल में शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर अब राज्य की ममता बनर्जी सरकार सख्त एक्शन लेने वाली है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि रामनवमी के दिन राज्य में हिंसा फैलाने वाले उपद्रवियों की संपत्ति जब्त की जाएगी और फिर उसकी नीलामी की जाएगी. ममता का यह ऐलान बताता है कि बंगाल सरकार यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दंगाइयों पर हुई कार्रवाई के मॉडल को अपनाने वाली है.

राज्य में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर सीएम ममता बनर्जी गुस्से में हैं. उन्होंने कहा है कि हिंसक घटनाओं के लिए जिम्मेदार लोगों की संपत्ति जब्त करके कानून के दायरे में उसकी नीलामी की जाएगी और इस रकम से दंगे के पीड़ितों की मदद की जाएगी. बता दें कि 30 मार्च को रामनवमी के दिन बंगाल के हुगली में उपद्रवियों द्वारा हिंसा की गई थीं जिसमें जान-माल का भी नुकसान हुआ था.

Weather Update: बारिश से हुई दिल्ली वालों के दिन की शुरुआत, जानिए कैसा रहेगा मौसम  

बीजेपी पर फिर बरसीं ममता 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस सांप्रदायिक हिंसा को लेकर बीजेपी को जिम्मेदार बताया था और अब एक बार फिर उन्होंने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं 1-2 दिन में ही क्यों नहीं खत्म हो जाती और 5 दिनों तक चलती है. मुझे शक है कि ये घटना 6 अप्रैल तक जारी रह सकती है क्योंकि इस दिन भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है.

जब्त होगी दंगा करने वालों की संपत्ति

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि विधानसभा के पिछले सेशन में ही वेस्ट बंगाल मेंटनेंस ऑफ पब्लिक ऑर्डर बिल पारित किया गया है जिसके अनुसार इसके मुताबिक हिंसा करने वाले लोगों की संपत्ति को जब्त किया जाएगा और उसकी नीलामी से मिलने वाली रकम से ही पीड़ितों को मदद पहुंचाई जाएगी.

'थोड़ा कूल रहो दोस्त, इतनी पतली चमड़ी ठीक नहीं' जानें शशि थरूर ने क्यों दी जयशंकर को ऐसी सलाह

दंगा भड़काने के लिए त्योहारों का इस्तेमाल

ममता बनर्जी ने रामनवमी की शोभायात्राओं पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि रामनवमी के मौके पर बंगाल के अलावा देश के कई और राज्यों में भी हिंसा की घटनाएं हुई हैं. ममता ने आरोप लगाया है कि वे लोग दंगे भड़काने के लिए त्याहोरों का इस्तेमाल कर रहे हैं. सीएम ने पूछा कि आखिर तय तारीख से पहले ही क्यों रामनवमी के जुलूसों को निकालना शुरू किया गया. उन्होंने इसे बीजेपी और आरएसएस की साजिश करार दिया है. 

तीन साल के बच्चे का भी नहीं आया ख्याल, मायके गई शादीशुदा महिला प्रेमी संग हुई फरार

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दंगा करने वालों की संपत्ति जब्त करने का एक्शन प्लान तैयार किया था और अब बंगाल में ममता बनर्जी यही मॉडल फॉलो करने वाली हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.