JNU छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार, पत्नी से झगड़े के बाद पी शराब और फिर...

| Updated: Jan 24, 2022, 08:30 PM IST

Image Credit- DNA

JNU कैम्पस के बाहर लगे करीब 1000 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने के बाद दिल्ली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पाई.

डीएनए हिंदीः दिल्ली पुलिस ने JNU में छात्रा के साथ छेड़छाड़ और मोबाइल लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मूलरूप से पश्चिम बंगाल का है. वह फिलहाल दिल्ली के मुनिरका इलाके में रह रहा था. पुलिस को मामले की जानकारी 17 जनवरी को मिली थी.
 
दिल्ली के साउथ-वेस्ट के डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि इस केस पर काम करना एक बड़ी चुनौती थी. आरोपी का कोई सुराग नहीं लग रहा था. जेएनयू कैम्पस के बाहर करीब 1000 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद लेकर टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

पत्नी से झगड़ा कर JNU आया था आरोपी
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बताया कि आरोपी का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसने शराब पी और घूमने के लिए अपनी स्कूटी लेकर JNU कैम्पस आ गया. JNU में उसने सुनसान रोड पर जॉगिंग कर रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ की.

पढ़ें- DNA एक्सप्लेनर: महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर क्या कहता है देश का कानून?

छात्रा ने जैसे ही फोन निकालकर कॉल करने का प्रयास किया तो उसने फोन लूट लिया और अपनी स्कूटी लेकर फरार हो गया. इस घटना में छात्रा को चोट भी लग गई थी. आरोपी ने पुलिस बताया कि वो मोबाइल फोन का काम करता है. जेएनयू में रेल टिकट काउंटर पर उसका पिछले कई सालों से आना जाना था.

पढ़ें- 2021 में महिलाओं के खिलाफ अपराध में 30% इजाफा, किस राज्य में सबसे ज्यादा केस?

ऐसे पकड़ा गया आरोपी..
आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद नेल्सन मंडेला मार्ग से गुजर रहा था. जहां पुलिस की पिकेट लगी होने की वजह से वह घबरा गया जो CCTV में कैद हो गया था. पीड़ित छात्रा ने आरोपी के कपड़ों से उसे पहचान लिया था. जिसके बाद पुलिस ने उस छात्रा के चोरी किए गए मोबाइल की सहायता से गिरफ्तार कर लिया है.