Manipur: मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से पहले हो गया बवाल, प्रशासन ने बंद किया इंटरनेट धारा 144 लागू

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 28, 2023, 10:25 AM IST

Manipur Churachandpur Violence 

N Biren Singh को जिम और स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स का उद्घाटन करना था लेकिन इससे पहले वहां कार्यक्रम स्थल पर भारी तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हो गई है.

डीएनए हिंदी: मणिपुर के चुराचांदपुर इलाके से बड़ी खबर सामने आई है. यहां मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई है. इसके चलते मणिपुर सरकार ने सभाएं कैंसिल करने के साथ ही इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया है. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह का चुराचांदपुर का दौरा भी रद्द कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक इस घटना के चलते इलाके में तनाव की स्थिति है. 

दरअसल, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह चुराचांदपुर जाने वाले थे. वहां उन्हें एक जिम का उद्घाटन करना था और एक जनसभा को संबोधित भी करना था लेकिन इससे पहले वहां बवाल हो गया. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के वेन्यू पर भीड़ ने हमला बोल दिया और तोड़फोड़ के बाद गुरुवार को आग लगा दी.

गलवान हिंसा के बाद पहली बार मिले भारत और चीन के रक्षा मंत्री, क्या रहा हासिल, संभल जाएंगे LAC पर हालात?  

प्रशासन ने लिया एक्शन

अचानक हुई इस घटना पर स्थानीय प्रशासन इस मामले में तुरंत हरकत में आया है और शांति व्यवस्था बहाल करने के चलते जिले में इंटरनेट सर्विस बंद करने के साथ-साथ धारा 144 लगा दी गई है. इससे पहले सीएम के कार्यक्रम वेन्यू पर भीड़ ने हमला किया था जिसे भगाने के लिए पुलिस ने सख्त एक्शन लिया था. 

बृजभूषण शरण सिंह से प्यार, खिलाड़ियों से तकरार, आखिर WFI विवाद को सुलझाना क्यों नहीं चाहती है सरकार?

भीड़ ने किया बड़ा नुकसान

गौरतलब है कि जब तक भीड़ को पुलिस कंट्रोल कर पाती, तब तक भीड़ ने वहां काफी तोड़फोड़ कर दी थी. इसके चलते कार्यक्रम स्थल को नुकसान पहुंच चुका था. इस हिंसक घटना के चलते पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है और सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.