Manipur: 5 दिनों के लिए इंटरनेट बंद, वैन में आग लगने की घटना के बाद फैला सांप्रदायिक तनाव

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 07, 2022, 07:27 AM IST

मणिपुर में इंटरनेट सेवाएं बंद

मणिपुर में 5 दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं (Mobile Data Services) बंद कर दी गई हैं. एक वैन में आग लगने की घटना के बाद राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है.

डीएनए हिंदी: मणिपुर श्(Manipur) के बिष्णुपुर में एक वैन में आग लगने की घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. राज्य सरकार ने इसी के मद्देनजर 5 दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं (Mobile Data Services) बंद कर दी हैं. आरोप है कि एक समुदाय के 3 से 4 युवकों ने एक वैन में कथित तौर पर आग लगा दी थी. जिसके बाद इलाके में महौल बिगड़ गया. 

सरकार ने राज्य में तनावपूर्ण सांप्रदायिक स्थिति और अस्थिर कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा न हो इसलिए 5 दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.

बिष्णुपुर में धारा 144 लागू
विशेष सचिव (गृह) एच ज्ञान प्रकाश द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर जनता को भड़काने के लिए नफरत भरे मैसेज भेज रहे हैं. शनिवार शाम को वाहन में आग लगने के बाद बिष्णुपुर के जिलाधिकारी ने तुरंत घाटी में 2 महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी.

ये भी पढ़ें- Vinesh Phogat ने रचा इतिहास, लगातार तीन गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय पहलवान, जानें अब तक का प्रदर्शन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

manipur Communal Tension internet shutdown manipur government