'मणिपुर पर संसद में चर्चा के लिए तैयार सरकार', अनुराग ठाकुर ने की विपक्ष से ये अपील

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 23, 2023, 05:09 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध कम करना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है.

डीएनए हिंदी: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि महिलाओं पर कोई भी अत्याचार बहुत दर्दनाक है और उनके खिलाफ अपराध को कम करना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा है कि महिलाओं पर कोई भी अत्याचार दुखद है, चाहे वह कोई भी राज्य हो. महिलाओं के खिलाफ अपराध को कम करना राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार के अलावा समाज का भी कर्तव्य है कि वह इस दिशा में काम करे. उन्होंने शनिवार को महिलाओं के खिलाफ अपराध की हालिया कथित घटनाओं पर कांग्रेस के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार सहित गैर-भाजपा शासित राज्यों की आलोचना की थी.

चर्चा से न भागे विपक्ष, संवेदनशील है मुद्दा'

विपक्ष पर हमला करते अनुराग ठाकुर ने कहा, 'ऐसी घटनाओं पर सदन में चर्चा होनी चाहिए. सभी दलों को भाग लेना चाहिए. मैं एक बार फिर विपक्ष से अपील करता हूं कि वे चर्चा से न भागें, और ऐसे संवेदनशील मुद्दों का राजनीतिकरण न करें.'

इसे भी पढ़ें-  Bihar Politics: हाजीपुर सीट पर चाचा-भतीजे में रार? पशुपति पारस के बयान पर चिराग पासवान का पलटवार

संसद के दोनों सदनों में चर्चा चाहती है सरकार

बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था, "मणिपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रधानमंत्री ने इसकी निंदा की है और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है. हम इस पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा चाहते हैं, क्योंकि यह हमारे लिए गंभीर मामला है.'

शुक्रवार को बीजेपी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में हाल ही में संपन्न पंचायत चुनाव में उसके एक उम्मीदवार के साथ भी मणिपुर जैसी वीभत्स घटना हुई थी. (इनपुट: IANS)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.े

anurag thakur Manipur violence Appeal to Opposition folded hands join debate in Parliament Parliament monsoon session