Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पीएम मोदी ने नहीं बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस ने केंद्र पर उठाए सवाल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 14, 2023, 06:38 PM IST

Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही है हिंसक झड़पें.

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर विपक्ष एक सर्वदलीय बैठक की मांग कर रहा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि अब तक क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुला रहे हैं.

डीएनए हिंदी: मणिपुर में एक बार फिर सांप्रदायिक हिंसा भड़की है. राज्य के खमेनलोक में गोलीबारी हुई, जिसमें 9 की मौत हो गई. कांग्रेस (Congress) ने मणिपुर में हुई हिंसा (Manipur Violence) की ताजा घटनाओं को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार एक बार फिर तीखा हमला बोला है. मणिपुर की जनता के साथ किए गए अपराध की जिम्मेदारी उसे लेनी चाहिए. 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह सवाल भी किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजनीतिक समाधान के लिए सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुला रहे हैं? कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद मणिपुर की स्थिति पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है. 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, 'मणिपुर में कल हुई हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई. मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर के बारे में जिस तरह शर्मनाक ढंग से वाह-वाह किया है उससे मानवता की आवाज को दबा दिया गया.'

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने मूकदर्शक,' मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्यों कहा?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि पूर्वोत्तर के सीमावर्ती राज्य को हिंसा की आग में झोंक दिया गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर में हिंसा और हथियारों की लूट से जुड़ी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री अब भी मूकदर्शक बने हुए हैं. मोदी जी ने मणिपुर पर एक भी बैठक की अध्यक्षता नहीं की है. लेकिन कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार से उसकी अक्षमता को लेकर सवाल करती रहेगी.'

इसे भी पढ़ें- Telangana Politics: कांग्रेस पर गरम, बीजेपी पर नरम, कौन सा राजनीतिक दांव खेल रहे हैं के चंद्रशेखर राव?

बीजेपी की राजनीति पर कांग्रेस को ऐतराज

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सवाल किया, 'ऐसा क्यों है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने में सफल नहीं हुई? क्या BJP तुच्छ राजनीतिक लाभ के लिए अलग-अलग जातीय समूहों के बीच दूरी को बढ़ा रही है?'

सरकार ने नहीं बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस ने उठाए सवाल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी पूछा, 'प्रधानमंत्री ने राजनीतिक समाधान के लिए सर्वदलीय बैठक क्यों नहीं बुलाई? अब समय आ गया है कि मणिपुर की जनता के साथ किए गए अपराध के लिए मोदी सरकार जिम्मेदारी स्वीकार करे और जवाबदेह बने?'

मणिपुर में नहीं थम रही हैं हिंसक झड़पें

जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'मणिपुर के लोगों की व्यथा खत्म नहीं हो रही है. उनकी व्यथा देश का दर्द है, लेकिन मोदी प्रधानमंत्री के लिए यह दर्द नहीं है. वह लगातार चुप्पी साधे हुए हैं. गृह मंत्री ने देर से यात्रा की और बातचीत का जिम्मा असम के मुख्यमंत्री को सौंप दिया. इसका भी कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा है.'

इसे भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: सिर्फ गुजरात नहीं आपके राज्य में भी पड़ेगा बिपरजॉय तूफान का असर, आसमान में होगा बड़ा खेल

खामेनलोक में 9 की मौत, 10 घायल

हिंसा प्रभावित मणिपुर में खामेनलोक इलाके के एक गांव में संदिग्ध उग्रवादियों के हमले में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. मणिपुर में करीब एक महीने पहले भड़की जातीय हिंसा में कम से कम 100 लोगों की मौत हुई है और 310 अन्य घायल हुए हैं. राज्य में शांति बहाल करने के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Manipur violence Manipur unrest Manipur violence news congress bjp