मणिपुर हिंसा का मिजोरम में असर, हाई अलर्ट पर पुलिस, वजह क्या है?

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 24, 2023, 12:04 AM IST

मणिपुर हिंसा पर देशभर में जारी है विरोध प्रदर्शन. (तस्वीर-PTI)

मणिपुर हिंसा की आंच अब मिजोरम तक पहुंच गई है. मिजोरम में मैतेई लोगों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है.

डीएनए हिंदी: मणिपुर में हिंसा (Manipur Violence) के खिलाफ मिजो संगठनों राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की तैयारी में जुट गई हैं. एक पूर्वउग्रवादी समूह की धमकी के बाद राज्य में मैतेई लोगों की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. मैतेई समुदाय के लोग मणिपुर छोड़कर दूसरे राज्यों की ओर भाग रहे हैं. मणिपुर हिंसा की वजह से अब मिजोरम में भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है.

पुलिस के मुताबिक रविवार को तीन विमानों से 78 लोग मणिपुर के लिए रवाना हुए. शनिवार को 65 लोगों ने पड़ोसी राज्य की यात्रा की थी. उन्होंने बताया कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कितने लोग नियमित यात्री थे और कितने डर की वजह से यात्रा कर रहे थे क्योंकि ये निर्धारित कॉमर्शियल उड़ानें थीं. 

मैतेई लोग छोड़ रहे हैं मणिपुर
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना का वीडियो सामने आने के बाद पूर्व उग्रवादियों के एक समूह ने समुदाय को राज्य छोड़ने के लिए कहा था, जिसके बाद मिजोरम के अन्य 41 मैतेई लोग सड़क मार्ग से असम के कछार जिले में चले गए. 

इसे भी पढ़ें- 'अगर मैं नहीं होता तो CM जेल में होते', राजेंद्र गुढ़ा बोले 'मैंने छुपाई थी गहलोत की लाल डायरी'

मणिपुर में होगा राज्यव्यापी प्रदर्शन
पुलिस के मुताबिक मणिपुर के 31 मिजो छात्र वहां की मौजूदा स्थिति की वजह से मिजोरम लौट आए. सेंट्रल यंग मिजो एसोसिएशन और मिजो जिरलाई पावल सहित पांच प्रमुख नागरिक समाज संगठनों के एक समूह ‘एनजीओ कोऑर्डिनेशन कमेटी’ हिंसाग्रस्त मणिपुर में ज़ो जातीय लोगों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए मंगलवार को राज्यभर में प्रदर्शन करेगा. 

मिजोरम में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
मिजोरम के पुलिस महानिदेशक अनिल शुक्ला ने सुरक्षा व्यवस्था का आकलन करने के लिए रविवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की. राज्य के विभिन्न हिस्सों में मैतेई लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किए गए उपायों की भी समीक्षा की गई. पुलिस अधिकारियों को किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी जिलों, विशेषकर संवेदनशील क्षेत्रों में उचित तैनाती, गश्त और सतर्कता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- 'मणिपुर हिंसा में लिप्त शासन, केंद्र सरकार न डाले पर्दा,' BJP पर बरसी कांग्रेस

बढ़ाई जा रही है मिजोरम की सुरक्षा व्यवस्था
किसी भी घटना की स्थिति में त्वरित तैनाती की सुविधा के लिए वाहनों और अधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में आरक्षित बलों की आवश्यकता पर जोर दिया. बयान के अनुसार डीजीपी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने आइजोल में उन स्थानों का भी दौरा किया जहां मंगलवार को प्रदर्शन किया जायेगा. 

नागरिक संगठनों की जारी है बैठक
राज्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है. इसमें कहा गया है कि वरिष्ठ अधिकारी और पुलिसकर्मी मिजोरम के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले मणिपुरी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं. मिजोरम के गृह सचिव एच लालेंगमाविया ने शनिवार को मैतेई समुदाय के नेताओं के साथ बैठक की थी और उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया था. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.