जून में ही NCW को मिली थी मणिपुर हिंसा की जानकारी? जानिए आयोग का जवाब

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 22, 2023, 04:05 PM IST

Representative Image

मणिपुर हिंसा पर सड़क से लेकर संसद तक हंगामा मचा है. लोग मणिपुर के गुनहगारों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग कर रहे हैं.

डीएनए हिंदी: मणिपुर में महिलाओं के साथ बदसलूकी का वीडियो सामने आने के बाद देशभर में आक्रोश की लहर है. वायरल वीडियो के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा कि देश और मणिपुर के बाहर के लोगों से कई शिकायतें मिली हैं. उन्होंने यह भी बताया कि एनसीडब्ल्यू मणिपुर के अधिकारियों के संपर्क में है.

रेखा शर्मा ने कहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद आयोग ने शुक्रवार को इसका स्वत: संज्ञान लिया और अधिकारियों से मामले पर स्पष्टीकरण मांगा था. महिला आयोग ने कहा है कि मणिपुर प्रशासन के साथ लगातार स्थिति की जानकारी ले रहे हैं.

क्या मणिपुर हिंसा की आयोग को जानकारी थी?

आयोग की प्रमुख रेखा शर्मा ने कहा, 'हम मणिपुर में अधिकारियों के संपर्क में हैं. मैं बार-बार कह रही हूं कि बहुत सारी शिकायतें थीं, एक भी विशेष शिकायत नहीं थी. हम हर शिकायतों की जांच के लिए अधिकारियों के साथ संपर्क में थे. स्पष्टीकरण के बाद ही हम एक्शन ले सकते थे. हमें मणिपुर से कई शिकायतें मिली थीं, पर इस वारदात के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली थी.'

इसे भी पढ़ें- India Floods Live Updates: शिमला में बादल फटने से 3 लोग दबे, बिजनौर में नदी में फंसी बस, JCB से रेस्क्यू किए पैसेंजर

20 जुलाई को सक्रिय हुआ NCW

20 जुलाई को, राष्ट्रीय महिला आयोग ने औपचारिक रूप से ट्विटर इंडिया को मणिपुर कांड का वीडियो हटाने का निर्देश दिया था. महिला आयोग ने कहा था कि वीडियो पीड़ितों की पहचान को सार्वजनिक कर रहा है जो दंडनीय अपराध है.

महिला आयोग को 12 जून को एक चिट्ठी लिखी गई थी, जिसमें हर भयावह विवरण का जिक्र है. दोनों महिलाएं अभी भी मणिपुर के राहत शिविर में हैं. हाल ही में पुरुषों के एक समूह का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें महिलाओं को नंगा करके घुमाया जा रहा था. यह घटना मई की है लेकिन जुलाई में इसका वीडियो वायरल हुआ.

अब तक 5 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. यह घटना 4 मई को मणिपुर के थौबल जिले में हुई है. इस मामले में अपहरण, सामूहिक बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है. अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

NCW Rekha Sharma National commission for women Manipur Horrific vide