डीएनए हिंदी: Manipur News- मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वायरल वीडियो मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में कुल 5 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. उधर, राज्य की राजधानी इंफाल में नए सिरे से हिंसा भड़क गई है. महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर हिंसा की कमान अपने हाथ में ले ली है. महिलाओं की भीड़ ने इंफाल के घारी एरिया में मेन रोड को दोनों तरफ से ब्लॉक कर अपने कब्जे में कर लिया है. साथ ही जगह-जगह जलते हुए टायर रख दिए हैं ताकि सुरक्षा बल आगे ना बढ़ सकें. आर्मी और रैपिड एक्शन फोर्स की जॉइंट टीम को महिलाओं का रोड ब्लॉक हटवाने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े हैं. सुरक्षा बलों ने दावा किया है कि अब हालात उनके काबू में है.
वायरल वीडियो मामले में 5 गिरफ्तार, 12 की तलाश जारी
कुकी महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने के मामले में पुलिस ने शनिवार को 5वां आरोपी भी दबोच लिया है. पकड़े गए 19 वर्षीय युवक की पहचान युमलेम्बम नुंगसिथोई मेटेई के तौर पर हुई है, जो नोंगपोक सेकमाई अवांग लीकाई का रहने वाला है. इस मामले में पहले ही पुलिस 4 आरोपियों हुइरेम हेरादास, अरुण सिंह, जीवन इलांगबाम और तोम्बा सिंह को दबोच चुकी है, जो अब 31 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर हैं. इस केस में पुलिस को वीडियो से पहचान में आए 17 लोगों की तलाश है. पुलिस का दावा है कि 12 अन्य आरोपियों को भी जल्द ही दबोच लिया जाएगा.
इंफाल में रोड ब्लॉक करने के बाद पुलिस से जमकर भिड़ीं महिलाएं
इंफाल के घारी एरिया में रोड ब्लॉक करने वाली महिलाओं ने पुलिस से जमकर टक्कर ली. पुलिस के ऊपर पथराव भी किया गया. महिलाओं ने पुलिस के ऊपर जलते टायर भी फेंके. पेट्रोल बम फेंकने की भी सूचना है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने आंसू गैस के गोलों से भीड़ को तितर-बितर किया. इसके बाद सुरक्षा बलों ने दोबारा इलाके को अपने कंट्रोल में कर लिया. कई महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. सुरक्षा बलों ने इंफाल के कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए फ्लैग मार्च किया है.
मैतेयी समुदाय को मिजोरम छोड़ने की धमकी
मणिपुर में कुकी महिलाओं के साथ दरिंदगी का असर पड़ोसी राज्यों में भी दिखा है. मिजोरम में उग्रवादियों के एक पूर्व संगठन ने मैतेयी समुदाय को राज्य छोड़ने की धमकी दे दी है. पीस एकॉर्ड एमएनएफ रिटर्नीज़ एसोसिएशन (PMRA) ने कहा, मिजोरम में हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. मणिपुर में दरिंदगी वाली हरकतों के कारण वहां के मैतेयी लोगों का यहां रहना सुरक्षित नहीं है. मिजो युवा अपने कुकी समाज के साथ नृंशसता से दुखी और गुस्से में हैं. मैतेयी लोग तत्काल राज्य छोड़कर चले जाएं वरना वे किसी भी हालत के लिए खुद जिम्मेदार होंगे. हालांकि संगठन के महासचिव सी. लालथेनलोवा ने इसे चेतावनी नहीं महज मैतेयी समुदाय की सुरक्षा के लिए सामान्य अपील बताया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.