Manipur Violence: हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र का दूसरा भी दिन, लोकसभा 24 जुलाई तक के लिए स्थगित

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 21, 2023, 01:54 PM IST

Monsoon Session 2023 की कार्यवाही लगातार दूसरे दिन स्थगित हुई है.

Monsoon Session 2023: मणिपुर में हिंसा के दौरान कुकी समुदाय की महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और गैंगरेप करने का वीडियो वायरल हुआ है. इसे लेकर विपक्ष ने गुरुवार को भी संसद में कार्रवाई नहीं होने दी थी.

डीएनए हिंदी: Parliament News- संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन भी पूरी तरह हंगामे की भेंट चढ़ गया है. लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर भी महज 19 मिनट ही चल सकी और फिर से उसे स्थगित करना पड़ा. इससे पहले भी कार्यवाही महज 4 मिनट चली थी. लोकसभा स्पीकर ने सदन को अब 24 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है. राज्यसभा को भी सभापति ने गुरुवार दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित किया हुआ है, लेकिन मौजूदा हालात में कार्यवाही शुरू होने के आसार नहीं हैं. सरकार की तरफ से मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराने का प्रस्ताव देने पर भी विपक्ष नहीं मान रहा है. विपक्षी दल मणिपुर में महिलाओं के साथ बदसलूकी मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदन में आकर जवाब देने की मांग कर रहे हैं. 

लोकसभा की कार्यवाही पहले 12 बजे तक हुई थी स्थगित

लोकसभा में शुक्रवार को 11 बजे मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हुई. कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्षी दल पीएम मोदी को सदन में बुलाने की मांग पर अड़े थे. कांग्रेस ने मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. कांग्रेस सासंद मनीष तिवारी, मनिकम टैगोर आदि ने भी नोटिस दिया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मणिपुर पर चर्चा कराने की बात कही, लेकिन विपक्ष ने हंगामा लगातार जारी रखा. हंगामे को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.

राज्यसभा में 19 मिनट तक चला हंगामा

राज्यसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हुआ. आप सांसद संजय सिंह आदि ने सदन की कार्यवाही के स्थगन का नोटिस दिया. सभी मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराने की मांग कर रहे थे. करीब 19 मिनट तक सदन में हंगामा होता रहा. इसके बाद सभापति ने कार्यवाही को दोपहर 2.30 बजे तक स्थगित कर दिया है.

मणिपुर के मुद्दे पर सदन पहुंचने के बाद किसने क्या कहा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Manipur women paraded Manipur women paraded naked Manipur violence manipur Naked Women On Camera attack Manipur video Monsoon Session 2023 monsoon session live monsoon session live updates