मनीष तिवारी ने Bhagwant Mann को दी बधाई, कांग्रेस पर कसा तंज

| Updated: Mar 16, 2022, 07:42 PM IST

मनीष तिवारी ने पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस नेतृत्व पर ही निशाना साधा है जबकि भगवंत मान को बधाई दी है.

डीएनए हिंदी: पंजाब के नए मुख्यमंत्री के तौर पर आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता भगवंत मान ने शपथ ले ली है. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह (Bhagwant Mann) के गांव खटकड़ कलां में शपथ समारोह रखा था. वहीं इस दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने भगवंत मान को सीएम बनने की बधाई दी लेकिन कांग्रेस और उसके पूर्व सीएम पर ही तंज कस दिया. मनीष तिवारी ने कहा है कि उन्हें पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के शपथ ग्रहण समारोह मे निमंत्रण ही नहीं दिया गया था.

भगवंत मान को दी बधाई

दरअसल, भगवंत मान के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मिले निमंत्रण का उल्लेख करते हुए मनीष तिवारी ने अपनी पार्टी पर ही कटाक्ष कर दिया. मनीष तिवारी ने मान के शपथ ग्रहण समारोह का एक निमंत्रण पत्र ट्विटर पर साझा करते हुए कहा कि वह इसमें शामिल नहीं हो सके क्योंकि संसद का सत्र चल रहा है. उन्होंने कहा कि पहले उन्हें निमंत्रण ही नहीं दिया गया था. 

कांग्रेस पर बोला हमला

मनीष तिवारी ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं भगवंत मान को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई देता हूं.  मुझे उनके शपथ ग्रहण में आमंत्रित करने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. संसद सत्र होने के कारण मैं इसमें शामिल नहीं हो सका.” वहीं अपने ट्वीट में कांग्रेस और पूर्व सीएम पर तंज कसते हुए मनीष ने लिखा, ”यह विडंबना है कि मुझे चरणजीत सिंह चन्नी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था, हालांकि वह मेरे क्षेत्र के विधायकों में से एक थे.”

यह भी पढ़ें- Assembly Elections में बुरी हार के बाद क्या फिर पुरानी गलतियों में उलझ रही है Congress?

बगावत कर रहे हैं मनीष तिवारी

गौरतलब है कि पिछले साल कांग्रेस नेतृत्व द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से बर्खास्त करने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. मनीष तिवारी चन्नी को सीएम बनाने के आलाकमान के फैसले के खिलाफ थे और इसीलिए उन्हें चन्नी के शपथग्रहण में निमंत्रण नहीं मिला था. आपको बता दें कि वो आनंदपुर साहिब से लोकसभा सांसद हैं और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आलोचक  जी-23 समूह का हिस्सा माने जाते हैं जिसके चलते वो पार्टी आलाकमान द्वारा लगातार दरकिनार किए जा रहे हैं. ‌

यह भी पढ़ें- कार के सामने आया सांड तो शायराना हो गए Akhilesh Yadav, देखें वीडियो

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.